मो0 सलीम
डेस्क: मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले में एक आदिवासी युवक को निर्वस्त्रकर उल्टा लटकाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज किया है। बुधवार रात को प्रदेश सरकार ने ज़िले के पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया है।
ये वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है और मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में एक अभियुक्त सोहेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य अभियुक्त सोहराब हुसैन के अवैध मकान को प्रशासन ने ढहा दिया है। बैतूल में पिछले एक हफ्ते में आदिवासी युवकों की पिटाई के दो वीडियो वायरल हुए हैं। इसके बाद आदिवासी समाज संगठन ने 16 फरवरी को शहर बंद का एलान किया है।
यह मामला बैतूल के बासपानी गांव का है, जहां पर आदिवासी युवक की पिटाई हफ्ता वसूली को लेकर की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला विधानसभा में भी उठा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरते हुए कहा कि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है लेकिन उसके बावजूद उनका ध्यान इस तरह की घटनाओं पर नहीं है, जो शर्मनाक है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…