मो0 कुमेल
डेस्क: मंगलवार को पुलिस के ऑपरेशन विंग में तैनात एडिशनल एसपी मोइरंगथम अमित सिंह का कुछ हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया था। हालांकि, दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस अधिकारी को बचा लिया गया। एडिशनल एसपी ने इससे पहले हिंसा प्रभावित मणिपुर में स्थानीय संगठन से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेने का प्रयास किया था। इसके बाद करीब 200 हथियारबंद लोगों के समूह ने उनके घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की और उनका अपहरण कर लिया।
इस घटना के एक दिन बाद बुधवार को मणिपुर पुलिस कमांडो के एक वर्ग ने इंफाल में ‘हथियार नीचे रख’ प्रतीकात्मक विरोध किया। राजधानी इंफाल में आज दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर दर्जनों कमांडो अपनी यूनिट के परिसर में हथियार नीचे रखते हुए दिखाई दिए। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘ये लोग सशस्त्र उपद्रवियों से निपटने के लिए उन्हें खुली छूट नहीं देने से राज्य सरकार से नाखुश हैं।’
हालांकि, इस मामले में मणिपुर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है। जबकि मणिपुर पुलिस ने अपने एक बयान में 27 फरवरी को एडिशनल एसपी के आवास पर गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है। बयान के अनुसार, ‘लगभग 200 की संख्या में वाहनों में आए सशस्त्र बदमाशों ने इंफाल पूर्वी जिले के पोरोम्पैट थाना अंतर्गत वांगखेई टोकपम लीकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोइरंगथम अमित सिंह के आवास पर धावा बोल दिया। हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस अधिकारी के आवास पर घरेलू संपत्ति की तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।’
मणिपुर में मंगलवार को ताजा तनाव बढ़ने पर सेना को बुलाया गया है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंफाल पूर्व में सेना के जवान असम राइफल्स और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रहे हैं। इस दौरान काफ़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…