आदिल अहमद
कानपुर: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ‘मित्र पुलिस’ होने का दावा करती है। इस मित्रता की एक बानगी आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि चकेरी थाने के किसी अभियुक्त को पुलिस डंडे और लात से पिटाई कर रही है। वायरल वीडियो थाना परिसर के पीछे मैदान का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में मिल रही जानकारी के अनुसार चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां चौकी मे तैनात एक दरोगा और सिपाही किसी अभियूक्त को पकड़ कर थाने लाये थे। अभियुक्त को थाने लाने के बाद उसको ज़मीन पर गिराकार जूते से मारते और लाठियों से पीटते किसी राहगीर के कैमरे मे दरोगा जी कैद हो गए।
फिर क्या था देखते देखते मामला चर्चा में आ गया और वीडियो जमकर वायरल हो गया। वायरल होते वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चकेरी थाने मे लगे कैमरे की नजर से बचकर दरोगा और सिपाही ने पीछे ले जाकर युवक को गिराकर पीटा है। साथ ही दावा किया जा रहा है और वीडियो में भी दिख रहा है कि युवक रहम की भीख मांग रहा है। मगर कानपुर कमिश्नरेट की ‘मित्र पुलिस’ उसपर तरस नही खा रही है बल्कि पीटती जा रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…