National

मुफ़्ती सलमान अजहरी को कथित हेट स्पीच प्रकरण के जूनागढ़ मामले में मिली ज़मानत, अब कच्छ पुलिस की हिरासत में

ईदुल अमीन

डेस्क: इस्लामिक उपदेशक मुफ़्ती सलमान अजहरी को कथित हेट स्पीच मामले में जूनागढ़ की अदालत से ज़मानत आज मिल गई है। मुफ़्ती सलमान अजहरी के साथ साथ इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी अदालत ने ज़मानत दे दिया है।

इस मामले में अजहरी और कार्यक्रम के स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मालेक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। मालेक और हबीब को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि अजहरी को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। उन दोनों अभियुक्तों को भी ज़मानत मिल गई है। मगर मुफ़्ती सलमान अजहरी अभी कच्छ पुलिस के हिरासत में रहेंगे। उनके ऊपर एक अन्य ऍफ़आईआर कच्छ में भी दर्ज हुई है। मुफ़्ती सलमान अजहरी के ज़मानत की पुष्टि उनके अधिकृत ट्वीटर अकाउंट से भी की गई है।

कच्छ में दर्ज ऍफ़आईआर के सम्बन्ध में वहां के पुलिस अधीक्षक (पूर्व) सागर बागमार ने बताया है कि ‘31 जनवरी को सामाखियारी में आयोजित एक धार्मिक समारोह में भड़काऊ भाषण देने के लिए मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कार्यक्रम के लिए पुलिस की अनुमति दी गई थी, लेकिन भाषण की सामग्री जूनागढ़ कार्यक्रम के समान थी।‘

उन्होंने कहा कि कच्छ जिले में हुए कार्यक्रम के सिलसिले में अजहरी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (सार्वजनिक उत्पात के लिए अनुकूल बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार कल बृहस्पतिवार को मुफ़्ती सलमान अजहरी को कच्छ अदालत में पेश किया जा सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

12 hours ago