National

शेर-शेरनी का नाम अकबर और सीता मामले में हाई कोर्ट का आया हुक्म, ‘बदला जाए शेर और शेरनी का नाम’

अनुराग पाण्डेय

डेस्क: पश्चिम बंगाल के सफारी पार्क में रखे गए शेर और शेरनी के नाम अकबर और सीता रखे जाने के मामले में हाई कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुवे दोनों के नाम बदलने का हुक्म पश्चिम बंगाल सरकार को दिया है। बताते चले कि शेरनी का नाम सीता रखे जाने पर आपत्ति जताते हुए विश्व हिंदू परिषद ने हाई कोर्ट में केस दायर किया था।

आज आये फैसले में अदालत ने दोनों शेर-शेरनी का नाम बदले जाने का आदेश पश्चिम बंगाल सरकार को दिया है। इस बीच गुरुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस सौगत भट्टाचार्य ने बंगाल सरकार को आदेश दिया कि वह दोनों शेरों के नाम बदल दे ताकि विवादों को खत्म किया जा सके। जज ने कहा कि देवी सीता की देश का बहुसंख्यक समाज पूजा करता है। इसके अलावा अकबर एक काबिल, सफल और सेकुलर मुगल शासक थे।

वहीं बंगाल सरकार ने शेरों के नामकरण का फैसला त्रिपुरा सरकार का बताया। बंगाल सरकार के वकीलों ने कहा कि इन शेरों का नाम त्रिपुरा में रखा गया था। इसके बाद इन्हें सिलीगुड़ी में ट्रांसफर कर दिया गया था। हालांकि अदालत ने कहा कि भले ही नाम त्रिपुरा में रखा गया था, लेकिन अब इन्हें बदला जाए। जज ने कहा, ‘देश का बहुसंख्यक समाज देवी सीता की पूजा करता है। मैं शेर का नाम अकबर रखने के भी पक्ष में नहीं हूं। वह एक योग्य शासक थे।’ आप उन शेरों का नाम बिजली या ऐसा कुछ भी रख सकते हैं।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में अर्जी दाखिल करते हुए आरोप लगाया है कि इस तरह के नामकरण से हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं। इसके अलावा धर्म के अधिकार का भी इस तरह के नामकरण से उल्लंघन होता है। वीएचपी ने अदालत से मांग की है कि शेरनी का नाम सीता की बजाय कुछ और रख दिया जाए। लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने बंगाल सरकार को आदेश दिया है कि वह दोनों शेरों के नाम बदलने के लिए तत्काल कदम उठाए।

इससे पहले बुधवार को अदालत ने बंगाल सरकार से पूछा था कि आखिर कब इन शेरों का नामकरण हुआ था और किसने किया था। इस पर बंगाल सरकार के वकील ने कहा कि यह नामकरण राज्य में नहीं हुआ बल्कि त्रिपुरा में हुआ था और वहां से इनको यहां लाया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

4 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

4 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

8 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

8 hours ago