तारिक़ खान
डेस्क: चुनाव आयोग के अजित पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बताए जाने के फ़ैसले को शरद पवार गुट ने ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया है। शरद पवार गुट ने कहा है कि ये फ़ैसला ‘चुनाव आयोग ने दबाव’ में लिया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजित पवार गुट के नेता प्रफ़ुल्ल पटेल ने इस फ़ैसले पर खुशी ज़ाहिर की है।
देशमुख ने कहा कि इसी तरह का फ़ैसला शिवसेना के मामले में भी लिया गया था। साल 2022 में चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित किया था और पार्टी का चुनाव चिन्ह भी उन्हें ही दे दिया था। देशमुख ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी और वह पार्टी की स्थापना के समय से ही इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं।’
उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के बयान का ज़िक्र किया जिसमें कोर्ट ने कहा था कि ‘मेयर चुनाव में जो हुआ वो लोकतंत्र की हत्या’ है। देशमुख ने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर कर कहा था कि लोकतंत्र की हत्या नहीं की जा सकती। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने आज पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिह्न को लेकर ऐसा ही फैसला सुनाया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…