संजय ठाकुर
डेस्क: पाकिस्तान में गुरुवार को हुए मतदान के बाद नौ घंटे की देरी से नतीजे आने शुरू हो गए हैं। अब तक चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की 11 सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए हैं। हालांकि ये जानना ज़रूरी है कि चुनाव आयोग की ओर से दिए गए ये नतीजे फ़ाइनल नतीजे नहीं हैं। अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज़ यानी पीएमएलएन ने नेशनल असेंबली की पांच सीटों पर जीत हासिल की है।
पंजाब में नेशनल असेंबली सीट एनए-58 पर पीएमएल-एन के उम्मीदवार ताहिर इक़बाल को 115,974 वोट के साथ जीत मिली है। वहीं तहरीक़े इंसाफ द्वारा समर्थित एक स्वतंत्र उम्मीदवार अयाज़ अमीर 102,537 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पीएमएल-एन के उम्मीदवार सरदार ग़ुलाम अब्बास ने 141,680 वोटों के साथ असेंबली सीट एनए-59 पर जीत हासिल की, जबकि तहरीक़े इंसाफ समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार मुहम्मद रुमान अहमद 129,716 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
नेशनल असेंबली सीट एनए-55 पर पीएमएल-एन के उम्मीदवार अबरार अहमद को 78,542 वोट से साथ जीत मिली है। इस सीट पर पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार मोहम्मद बशारत राजा 67,101 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार वसीम क़ादिर को पंजाब में नेशनल असेंबली सीट एनए-121 पर 78,703 वोट के साथ जीत मिली है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के शेख रोहेल असगर 70,597 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में नेशनल असेंबली सीट एनए-25 को अवामी नेशनल पार्टी के आमिल वली ख़ान को पीटीआई समर्थित फज़ल मोहम्मद ख़ान ने हराया है। एनए-3 सीट से पीटीआई समर्थित उम्मीदवार सलीम रहमान की जीत हुई है। एनए-17 में भी पीटीआई समर्थित उम्मीदवार अली ख़ान ज़दून की जीत हुई है। और दूसरे नंबर पर पीएमएलएन के उम्मीदवार हैं। सिंध की एनए-199 सीट पर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के उम्मीदवार की जीत हुई है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…