ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार से उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी को प्रवेश करेगी। जिसके बाद 17 फरवरी को यह यात्रा बनारस आने को प्रस्तावित है। जहा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित है और शहर के मध्य में राहुल गांधी का रोड शो होगा।
वाराणसी में यह यात्रा रोड शो के रूप में विश्वेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा तक लगभग चार किलोमीटर की होगी। राहुल इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथधाम जायेगे और दर्शन पूजन के बाद गोदौलिया चौराहे पर जनता को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी और मंडुआडीह चौराहा पर कांग्रेसजनों की ओर से स्वागत कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात, यात्रा भदोही में प्रवेश कर जाएगी।
भदोही के राजपुरा चौराहा पर जनसभा के बाद ज्ञानपुर इंटर कालेज में यात्रा डेरा डालेगी व रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गोपीगंज चौराहा से यात्रा प्रारंभ होगी और हंडिया होते हुए प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि लगभग चार घंटे राहुल गांधी काशी में रहेंगे।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि राहुल गांधी की पद यात्रा काशी में एतिहासिक रहेगी। इसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा काशी के प्रबुुद्धजनों को भी शामिल करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कई संस्थाओं को भी राहुल से मिलवाने का प्रयास होगा ताकि इन लोगों की समस्याओं के समाधान को आवाज मिल सके।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…