आदिल अहमद
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के उत्तर प्रदेश चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से नहीं गुजरेगी। चंदौली के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अधिक इलाकों का दौरा करेगी, जिसमे वाराणसी का रोड शो भी शामिल है।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए यूपी में यात्रा की अवधि कम की जा रही है। यह निर्णय ऐसे समय में सामने आया है जहां समाजवादी पार्टी की सहयोगी और जयंत सिंह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के भाजपा से हाथ मिलाने की अटकलें लगाई जा रही है। रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभाव रखती है।
यात्रा पहले राजस्थान में प्रवेश करने से पहले 16 फरवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में रहने वाली थी। हालांकि अब बताया गया है कि यह चरण 21 फरवरी को ख़त्म होगा और यात्रा पश्चिमी यूपी को छोड़कर मध्य प्रदेश का रुख करेगी। 16 फरवरी को यात्रा वाराणसी से राज्य में प्रवेश करेगी और फिर भदोही, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज में सभा करेंगे।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…