तारिक़ खान
डेस्क: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सासंद सलीम इक़बाल शेरवानी ने रविवार को पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिख कर राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया। माना जा रहा है कि राज्यसभा में पार्टी की ओर से किसी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम न शामिल करने को लेकर उनकी नाराज़गी चल रही थी। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी में अपने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
पत्र में उन्होंने लिखा, ‘एक मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने का प्रयास बेमानी साबित हो रहा है और कोई भी इसके बारे में गंभीर नहीं दिखता है। लगता है कि विपक्ष सत्ता पक्ष की ग़लत नीतियों से लड़ने की बजाय एक दूसरे से लड़ने में अधिक रुचि रखता है। धर्म निरपेक्षता दिखावटी बन गई है। उत्तर प्रेदश में मुसलमानों ने कभी भी समानता, गरिमा और सुरक्षा के साथ जीवन जीने के अपने अधिकार के अलावा कुछ नहीं मांगा लेकिन पार्टी को यह मांग भी बहुत बड़ी लगती है। पार्टी के पास हमारी इस मांग का कोई जवाब नहीं है।’
उन्होंने लिखा, ‘राज्यसभा के लिए पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों में एक मुस्लिम उम्मीदवार होना चाहिए लेकिन लगता है कि आप ख़ुद पीडीए को कोई महत्व नहीं देते।’ उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल किया कि ‘आप भाजपा से अलग कैसे हैं?’ उन्हंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़े का ज़िक्र करते हुए कहा है कि अगले कुछ हफ़्तों में वो अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला लेंगे।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…