तारिक आज़मी
वाराणसी: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेजामियाँ मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने आज जारी सोशल मीडिया पर अपने सन्देश में कहा है कि ‘मेरा सदैव से मानना रहा है कि पाकिस्तान दुनिया का सब से बदतरीन मुल्क है। हालिया दिनों में वहां जो कुछ भी हो रहा है, उससे हमारी बातों को बल मिल रहा है। वहां न्याय पालिका ताकतवरों की गुलाम बनकर रह गई है। अफसोस हम भी उसी राह पर चलते दिख रहे हैं।‘
एसएम यसीन ने आगे कहा कि ‘इस तरह बनारस मे तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारी संविधान के क़त्ल के मुजरिम हो गए। हालाँकि सभी आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस, और दीगर संवैधानिक दायित्व को निभाने वाले संविधान की सौगंध खाकर ही यहाँ तक पहुंचे थे। उसके बावजूद उन्होंने संविधान के क़त्ल में शामिल होना ज्यादा बेहतर समझा। संविधान के क़त्ल के साथ उसके शव को खुद ही अपने कन्धों पर ढोते फिरे।‘
उन्होने कहा कि ‘यह सभी तथ्य न्यायालय में अचछी तरह दर्शाए गऐ हैं। 26/02/2024 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय फैसला देगा। हमारी न्यायपालिका का न न्याय प्रिय लोगों पर विश्वास है और न ही न्याय प्रिय लोगों का न्यायालय पर विश्वास है और हम जो मुसलमान ठहरे ? हम पुर उम्मीद नहीं हैं, इस के आगे भी दुनिया है, जाऐंगे ही। बक़ौल एक शायर के “अब थकन पांव की ज़ंजीर बनी जाती है, राह का ख़ौफ़ यह कहता है चलते रहिए।“ कोशिश है कि 31 जनवरी के शबखून की दास्तान फोटोज़ के ज़रिए आप को पहुंचा सकूं।‘ उन्होंने दुआओं की अपील करते हुवे कहा कि ‘आज दुआओं का दिन है इस नाचीज़ को भी ज़रूर याद रखिएगा।‘
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…