UP

अज्ञात बीमारी से दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत से हड़कंप

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में इस वक्त मवेशियों में फैल रही अज्ञात बीमारी ने ग्रामीण हल्कों में हड़कंप मचा रखा है। जहां पर लगभग हर रोज ही मवेशियों की अचानक से मौतें हो रही हैं, वहीं ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिलने पर एक स्वस्थ पशु चिकित्सा टीम ने गांव में पहुंचकर मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है।

दरअसल यह मामला विकास खंड बाजपेई गांव का बताया जा रहा है जहां इस समय  मवेशियों में फैल रही अज्ञात बीमारी ने ग्रामीण हल्कों में हड़कंप मचा रखा है। जिसके कारण कई मवेशियों की जान चली गई है। मवेशियों में निरंतर पैर पसार रही बीमारी को लेकर ग्रामीण पशुपालक काफी परेशान हैं। वही जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मवेशियों में अज्ञात बीमारी घर बना रही है।

इसके अलावा अचानक से पशुओं को बुखार आता है जिससे पशु खाना-पीना छोड़ देते हैं और अचानक ही उनकी मौत हो जाती है, जिसके कारण गांव में अभी तक इस बीमारी की चपेट में आकर लगभग दो दर्जनभर से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है और कुछ पशु अभी भी बीमारी की हालत से जूझ रहे हैं। काफी पशु पालकों को इससे लाखों का नुकसान अभी तक हो चुका है।

उधर ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर एक पशु चिकित्सक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाए दी हैं। फिलहाल चिकित्सकों की माने तो अभी तक इस अज्ञात बीमारी की किसी तरह से कोई पुष्टि नहीं हुई है जिसके कारण पशुपालकों में दहशत फैली हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

53 mins ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

3 hours ago

क्रिसमस के एक दिन पहले रूस ने किया युक्रेन के विद्युत संयंत्रो पर बड़ा मिसाइल हमला

रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…

4 hours ago