Crime

बेटे की छठी मनाने को नही थे पैसे, दोस्त ने रच साजिश किया डेढ़ लाख के लिए दोस्त का क़त्ल

फारुख हुसैन

डेस्क: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर में एक लाश मिली। ये लाश भिलाई 32 बंगला के सामने हावड़ा मुंबई रेलवे लाईन के पास झाड़ियों में पड़ी थी। पुलिस ने लाश की शिनाख्त शुरु की तो मृतक के जेब से इंदिरा मार्केट दुर्ग के साइकिल स्टैंड की पर्चियां मिलीं। जिसके आधार पर शव की पहचान डिपरा पारा दुर्ग निवासी शेख शाहरुख़ (25) के रूप में की। पुलिस को ये तो समझ आ गया था कि शाहरुख का कातिल दुर्ग के आस पास का ही रहने वाला है।

पुलिस को जांच में ये भी पता चला कि मृतक शाहरुख इंदिरा मार्केट के साईकिल स्टैंड में काम करता था। पुलिस टीम ने शाहरुख के दोस्तों से पूछताछ की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस की एक टीम ने इंदिरा मार्किट के पास के CCTV खंगाले तो शाहरुख के साथ एक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला शाहरुख के साथ दिखने वाले शख्स का नाम आकाश नंदनवार है। आकाश नंदनवार रायपुर के हथकरघा विभाग में काम करता है।

पुलिस ने शक की बिनह पर आकाश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आकाश तोते की तरह सच उगलना शुरु कर दिया। आकाश ने पुलिस को बताया कि उसी ने शाहरुख की हत्या की है। आरोपी आकाश नंदनवार ने मृतक शेख शाहरुख़ को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। वो करीब चार महीनों से अपने रुपये वापस मांग रहा था लेकिन मृतक शेख शाहरुख़ उसे रुपये वापस नहीं लौटा रहा था। कुछ दिनों से उसने आरोपी आकाश का  मोबाइल फोन भी उठाना बंद कर दिया था।

जिससे नाराज होकर आरोपित आकाश ने उसकी हत्या की योजना बनाकर हत्या कर दी। आकाश नंदनवार रायपुर के हथकरघा विभाग में काम करता है। वो शाम को काम से छूटा तो अपना मोबाइल रायपुर में ही बंद कर दिया। ताकि घटना स्थल के आसपास उसके मोबाइल का टावर लोकेशन न मिल पाए। वो ट्रेन से दुर्ग पहुंचा और वहां से अपनी बाइक लेकर शेख शाहरुख को खोजने के लिए इंदिरा मार्केट बस स्टैंड पहुंचा।

वहां पर शेख शाहरुख नहीं मिला तो उसने मार्केट में एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर शेख शाहरुख को फोन किया और उसे पोलसाय पारा आइडीबीआइ बैंक के पास बुलाया। पुलिस के मुताबिक आकाश ने शेख शाहरुख़ को अपनी बाइक पर बैठाकर बटालियन के सामने की दारू भट्ठी ले गया। वहां पर दोनों ने एक साथ शराब पी। रात के करीब 10 बजे से ज्यादा का समय हो जाने के बाद बाथरूम जाने के बहाने से आरोपित आकाश  उसे रेलवे लाईन के पास झाड़ियों में ले गया। वहां पर उसने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और पास ही पड़े सीमेंट के पत्थर से उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी।

आरोपी आकाश नंदनवार ने पुलिस को बताया कि साल भर पहले उसकी शादी हुई थी और पांच फरवरी को उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। उसके पास अपने बच्चे की छट्ठी मनाने तक के लिए पैसे नहीं थे। इसके अलावा उसने दो फाइनेंस कंपनियों से क्रमश: 70 और 75 हजार रुपये का लोन लिया हुआ था और लोन देने वाली कंपनियां पैसे के लिए उस पर दबाव बना रही थी।

पुलिस के मुताबिक मृतक शेख शाहरुख का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। करीब छह साल पहले वो दुष्कर्म के मामले में जेल गया था और जनवरी में उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया था। आरोपित आकाश ने बताया कि उसे रुपयों की इतनी ज्यादा जरूरत थी कि उसने अपने मोबाइल पर चोरी करने के तरीके और आनलाइन सट्टा खेलने तक की जानकारी सर्च की थी। ताकि वो ये सब कर के रुपयों की व्यवस्था कर सके। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

5 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

5 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

5 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

5 hours ago