फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ लखीमपुर खीरी की प्रगति को नई गति देते हुए रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’,पीडब्ल्यूडी मंत्री उप्र जितिन प्रसाद, विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी की उपस्थिति में लागत ₹297 करोड़ के निवेश से राष्ट्रीयराजमार्ग-730 पर जिले के छाउछ, एलआरपी, राजापुर चौराहा-रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर (कुल लम्बाई 3.80 किमी) का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में उप्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने भी वर्चुअल प्रतिभाग किया।
उप्र का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क 2024 के अंततक अमेरिका के बराबर होगा: गडकरी
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर जिले में छाउछ, एलआरपी, राजापुर चौराहा-रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर परियोजनाओं से जिले को होने वाले लाभ बताकर इसे जिले को समर्पित किया। यह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, सांसद अजय मिश्र टेनी के प्रयासों की तस्वीर है। यूपी में सड़कों के निर्माण से बदली स्थिति की प्रशंसा की। आज यहां गुणवत्तायुक्त सड़कों का जाल बिछा हुआ है। तस्वीर वाकई बदल गई है। मैं आप सबको ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2024 जब समाप्त होगा तो उत्तर प्रदेश का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।
सेतु से खुलेंगे समृद्धि के द्वार : जितिन
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने छाउछ, एलआरपी, राजापुर चौराहा-रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर परियोजनाओं के साकार होने पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने उपस्थित जनमानस को आश्वस्त किया कि पूरा पीडब्ल्यूडी महकमा जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगा। विकास की गंगा बहाने का सिलसिला जारी रहेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पुल से लखीमपुर-खीरी के निवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी, आवागमन सुगम होगा और जनपद प्रगति पथ पर अविराम गतिमान रहेगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि कोई शहर, गांव और देश किस स्तर पर खड़ा है इसकी पहचान सड़के करती हैं। इस परियोजना के साकार होने से राजापुर से लालपुर तक जाने में अब समय की बड़ी बचत हुई है। पहले गांव के रास्ते कीचड़ एवं पानी से भरे रहते थे। 2014 के बाद प्रत्येक सड़क चाहे वह गांव की हो या शहर की स्टेट हाईवे हो एवं राष्ट्रीय हाईवे हो प्रत्येक क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है। यात्रा सुगमता के लिए ओवरब्रिज के साथ-साथ अन्य बड़े प्रयास हुए हैं, इससे सामाजिक, आर्थिक गतिविधियां बढ़ी है। केंद्र सरकार जहां एक ओर 60 हजार किमी के नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया, वही उनकी चौड़ाई भी बढ़ाई। आज 13 हजार किमी से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़के प्रतिवर्ष बना रही है।
पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 500 से ढाई सौ तक की आबादी के गांवो को पक्की सड़कों से जोड़ा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम के मार्गदर्शन में सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा काम किया। कोविड काल में भी सड़कों का निर्माण रुकने नहीं दिया। जिले में बड़ा परिवर्तन आया है। गांव की सड़कों समेत स्टेट एवं नेशनल हाईवे पर बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने जनपद वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि विकास के कार्यक्रमों का यह सिलसिला आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक मंजू त्यागी ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के अंत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित किया।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने लोकार्पण कार्यक्रम में ₹240 करोड़ की जिले में तीन नई परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय मार्ग संख्या 730 के गोला बाईपास पटेल चौराहा पर उपरगामी सेतू (Flyover) का निर्माण कार्य लम्बाई 1200 मीटर एवं अनुमानित लागत रू. 50 करोड़। राष्ट्रीय मार्ग संख्या 730 के शारदा नदी (ऐरा पुल) के समानान्तर 2 लेन पुल का निमार्ण कार्य लम्बाई – 581 मीटर अनुमानित लागत रू. 80 करोड़। राष्ट्रीय मार्ग संख्या – 730 के घाघरा नदी पुल के समानान्तर 2 लेन पुल का निमार्ण कार्य लम्बाई 840मीटर अनुमानित लागत रू0 110 करोड़।
डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिव्या सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, जितेंद्र त्रिपाठी जीतू, प्रवक्ता अंबरीश सिंह, अधीक्षण अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग वृत्त (बरेली) राम कुमार, अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोनिवि शुभ नारायण, सहायक अधिशासी अभियन्ता, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, लखनऊ रितेश यादव, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड तरूणेन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1, कौशल कुमार झा, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-3 अनिल यादव।
लखीमपुर शहर के छाउछ और एलआरपी चौराहों पर लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलेगी। आरओबी और फ्लाईओवर के निर्माण से लखीमपुर-सीतापुर जनपदों के मध्य यातायात में सुगमता एवं व्यापार में वृद्धि होगी। राजापुर चौराहे पर फ्लाईओवर कम आरओबी के निर्माण से लखीमपुर में सड़क सुरक्षा और भौतिक कनेक्टिविटी में सुधार होगा। लखीमपुर के सांस्कृतिक एवं औद्योगिक विकास के मार्ग में यह परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। इन परियोजनाओं के निर्माण से स्थानीय व्यापारियों एवं किसानों की उपज को मण्डी तक पहुंच आसान होगी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…