शफी उस्मानी
डेस्क: उत्तराखंड के हलद्वानी में प्रशासन की ओर से गुरुवार को कथित रूप से एक अवैध मदरसा गिराए जाने के बाद बवाल की स्थिति हो गई है। स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं। ज़िलाधिकारी ने इलाक़े में कर्फ़्यू के आदेश दिए हैं, जो गुरुवार रात 9 बजे से लेकर अगले आदेश तक लागू रहेगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ये मदरसा अतिक्रमण करके बनाया गया था। मदरसा बनभुलपुरा पुलिस थाने के पास था। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी कर रहा है कि प्रशासन की टीम न्यायालय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी, जहां कुछ अराजक तत्वों का पुलिस के साथ संघर्ष हुआ है।
बताया जा रहा है कि कई पत्रकार पुलिस तथा प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई को कवर करने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ घरों की छतों से उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया गया। जिसमे एक दर्जन से ज्यादा पत्रकार घायल हुए हैं। बहुत सारे पत्रकारों के वाहन भी उन क्षतिग्रस्त गाड़ियों में शामिल है जो बवाल करने वालों ने फूंक दिए हैं।
डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि आसपास के ज़िलों से अतिरिक्त पुलिस बल को हल्द्वानी भेजा गया है। राज्य सरकार ने केंद्र से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है और अतिरिक्त केंद्रीय बल की चार कंपनी केंद्र सरकार ने उपलब्ध करवा दी है।
मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…