Crime

पत्नी गई थी दर्शन हेतु खाटूश्याम, तरुण ने बेटे और माँ की ज़हर देकर ले लिया जान और खुद लटक गया फंदे पर

मो0 कुमेल

आगरा: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से ताज नगरी आगरा में हड़कंप मच गया है। मृतकों में दादी, बेटा और नाती शामिल हैं। घटना की जानकारी रविवार सुबह हुई, जब घरेलु नौकरानी सुबह काम करने के लिए पहुची। मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र के न्यू लॉयर्स कॉलोनी का है। सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही डीसीपी सिटी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए।

न्यू आगरा थाना क्षेत्र के न्यू लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले तरुण चौहान खंदौली में स्टील के पाइप बनाने की फैक्ट्री में नौकरी करते थे। परिवार में उनकी मां, पत्नी और 12 साल का बेटा कुशाग्र रहता था। तरूण पर लाखों का कर्जा था। तरुण ने अपनी मां और बेटे को खाने में जहर मिलाकर कर खिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई, और फिर खुद फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। तरूण की पत्नी खाटूश्याम गई थी, वह घर में मौजूद नहीं थी।

इससे पहले तरुण ने एक कार में बैठकर वीडियो बनाई थी और इस वीडियो को अपने मोबाइल के सेव कर दिया था। वीडियो में तरुण ने कहा था कि उस पर कर्ज है, कर्जदार परेशान कर रहे है, जिसके कारण वह यह कदम उठाने जा रहा है। हालांकि जब आज सुबह नौकरानी घर की साफ सफाई के लिए आई थी तो सबसे पहले उसने देखा कि तरुण की मां और बेटा कुशाग्र का शव बेड पर पड़ा है और तरुण का शव दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका था।

नौकरानी ने यह जानकारी आसपास के लोगो को दी, जिसके बाद से क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही डीसीपी सिटी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक तरूण की पत्नी को इस पूरे मामले की सूचना दे दी गई है, वह भी अब खाटूश्याम से आगरा आने के लिए चल दी है।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

22 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

22 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago