Crime

दो हज़ार करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मास्टर माइंड निकला तामिल फिल्मो का एक बड़ा निर्माता, चढ़ा पुलिस के हत्थे

ईदुल अमीन

डेस्क: दो हजार करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट मामले में फरार तमिल फिल्म निर्माता को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले दिल्ली में एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस और NCB ने मिलकर रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

आपको बता दें कि पकड़े गए ड्रग्स में स्यूडोएफेड्रिन भी था, जिसका इस्तेमाल मेथामफेटामाइन बनाने में किया जाता है। इसकी दुनियाभर में काफी डिमांड है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ये 1.5 करोड़ रुपए किलो के हिसाब से बिकता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 2000 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट के मास्टरमाइंड बताए जा रहे तमिल फिल्म निर्माता जाफर सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक ड्रग कार्टेल का पता लगा था। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 50 किलो स्यूडोएफेड्रिन मिला था। जांच के दौरान पता चला था कि आरोपी खाने वाली चीजों के बीच छिपाकर ड्रग्स की तस्करी करते थे। NCB के अधिकारी इंटरनेशनल नेटवर्क को खत्म करने के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं।

मामले को लेकर NCB के डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया था कि कुछ वक्त पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बताया था कि सूखे नारियल के बुरादे के साथ बड़ी मात्रा में स्यूडोएफेड्रिन मिलाकर दोनों देशों में भेजा जा रहा है। जांच के दौरान ये भी पता चला कि इस ड्रग्स की दिल्ली से ही तस्करी की जा रही है।

इसके बाद 15 फरवरी को पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुर इलाके के एक गोदाम पर दिल्ली पुलिस की एक टीम ने छापा मारा। उस वक्त गोदाम में कुछ लोग स्यूडोएफेड्रिन को मल्टीग्रेन खाने के मिक्चर के कवर में पैक कर खेप तैयार कर रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल से ड्रग कार्टेल के तीन मेंबर्स को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी तमिलनाडु के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में उन्होंने कुल 45 खेपों में लगभग 3500 किलो स्यूडोएफेड्रिन भेजा है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 2000 करोड़ रुपयों से ज्यादा है। इसी पूछताछ के दौरान तमिल फिल्म प्रोड्यूसर का नाम भी सामने आया।

आरोपियों ने बताया कि इस ड्रग कार्टेल का मास्टरमाइंड तमिल फिल्म प्रोड्यूसर जाफर सादिक है। जाफर सादिक तुरंत फरार हो गया। इसके बाद जाफर सादिक को पकड़ने के लिए उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

8 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

9 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

11 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago