तारिक़ खान
डेस्क: बीजेपी के कर्नाटक से सांसद आनंत कुमार हेगड़े ने बयान दिया कि भारत के संविधान को फिर से लिखने की ज़रूरत है और ऐसा करने के लिए पार्टी को अकेले 400 सीटें लानी होंगी। सांसद आनत कुमार हेगड़े के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 370 सीटें और एनडीए को 400 पार सीटें हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार को एक जनसभा में कहा कि भारत के संविधान को फिर से लिखने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा ‘इसके लिए बीजेपी को अकेले 400 सीटें लाने की ज़रूरत है। संविधान में हिंदुओं के दमन के लिए क़ानून बने हैं। इसे बदलने के लिए राज्य सभा और लोकसभा में दो तिहाई बहुमत की ज़रूरत है।’
उनके इस बयान पर विवाद छिड़ गया है और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस के गुप्त मंसूबे साफ़ हो गए हैं। वे गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं।’ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, ‘भाजपा सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक एलान है। राहुल ने लिखा है कि ‘नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को ख़त्म करना है। उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफ़रत है।
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि ‘समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं। हम आज़ादी के नायकों के सपनों के साथ ये साज़िश सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।’
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…