तारिक़ खान
डेस्क: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यक्रम में बाधा डालने के आरोप में 11 भाजपा कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ की गई है। इस दौरान पथराव होने की भी ख़बर आई है। एफ़आईआर में कहा गया है कि कुछ लोग कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए भीड़ को उकसा रहे थे।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र सिंह यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि ‘एफ़आईआर में नामजद अभियुक्तों से अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, संदिग्धों से पूछताछ हुई है।’ हालांकि, इस बीच स्थानीय भाजपा विधायक ने कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किए जाने का विरोध किया है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘भाजपा विधायक और उनके समर्थक पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अपनी जांच कर रहे हैं।’
पुलिस एफ़आईआर में दर्ज नामजद अभियुक्तों पर केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में पथराव करने के भी आरोप लगाए गए हैं। इस सवाल पर एसपी यादव कहते हैं, ‘यह पूरी तरह से पथराव नहीं था लेकिन पत्थर फेंके गए थे। शेरगढ़ से भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने बीबीसी से कहा, “मुक़दमा देर रात दर्ज किया है और ग्यारह बजे गिरफ्तारी करने के लिए घरों पर दबिश दी गई। एफ़आईआर में नामजद सभी हमारे भाजपा कार्यकर्ता हैं, मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष भी हैं।’
विधायक राठौड़ ने कहा है, ‘जब हमारे मंडल अध्यक्ष को पता लगा कि हमारे मंत्री आ रहे हैं तो वह सभी मिलने आ गए। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने और पुलिस ने उनको अंदर कार्यक्रम में नहीं आने दिया। मंत्री से मिलने की कहने पर भी किसी ने नहीं मिलाया और न मंत्री मिले। उन्होंने विरोध किया तो लोकतंत्र में विरोध करने की स्वतंत्रता सभी को है। यह झूठा मुक़दमा दर्ज कर किया है, इसके ख़िलाफ़ आज हमने एफ़आईआर के विरोध में धरना दिया है। हम सरकार से बात करेंगे।’
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…