Politics

कांग्रेस ने मुख़्तार अंसारी के मौत पर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, किया उच्च स्तरीय जाँच की मांग

ईदुल अमीन

डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने मुख़्तार अंसारी की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार पर सवाल उठाए हैं। तमाम आरोपियों को अस्पताल जाते वक्त हत्यारे आरोपी खुलेआम मारकर चले जाते हैं। कोई अपराधी कचहरी में क़त्ल करता है। क्या ये उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था है, क्या इस तरीके से शासन प्रशासन चलेगा।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, ‘आज जिस तरह मुख़्तार अंसारी की जेल में मौत हुई है, वो उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। इससे पहले एक आरोपी मुन्ना बजरंगी जेल में मार दिया जाता है। तमाम आरोपियों को अस्पताल जाते वक्त हत्यारे आरोपी खुलेआम मारकर चले जाते हैं। कोई अपराधी कचहरी में क़त्ल करता है। क्या ये उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था है, क्या इस तरीके से शासन प्रशासन चलेगा, इस तरीके से जेलें चलेंगी?’

उन्होंने कहा, ‘मुख़्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है। और आज प्रशासन बता रहा है कि उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए ताकि पता चले लोगों को कि जेलों में क्या हो रहा है?’

बताते चले कि मुख़्तार अंसारी को फ़िरौती के मामले में साल 2019 से पंजाब की रुपनगर जेल में रखा गया था। बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश की बांदा की जेल में शिफ़्ट किया गया था। मुख़्तार अंसारी पांच बार विधायक चुने गए। इनमें से चार बार वो मऊ से लगातार विधायक रहे हैं। एक बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर, दो बार निर्दलीय और एक बार ख़ुद की बनाई पार्टी क़ौमी एकता दल से।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

10 hours ago