Varanasi

21 राशि गोवंश सहित लंका पुलिस ने पकड़ा डीसीएम, चालक और मालिक हुवे फरार

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी लंका पुलिस ने एक डीसीएम से 21 राशि गोवंश बरामद किया है। यह गोवंश तस्करी कर बिहार ले जाए जाने की संभावना जताया जा रहा है। जाम आदि का फायदा उठा कर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस वाहन स्वामी की तलाश कर रही है। बरामद गौवंश में 9 मृत स्थिति में मिले है।

प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, अपने साथ उ0नि0 अश्वनी कुमार राय, मनोज कुमार राजपूत, हे0का0 श्री प्रकाश यादव, का0 ऋषिकेश राय, चन्दन पाण्डेय, पुरुषोत्तम मिश्रा, प्रेमचन्द मौर्या, रोशन कुमार, हरिनिवास सहित वाहन चेकिंग कर रहे थे। दौरान चेकिंग वाहन संख्या JH03R6104 बड़ी तेज गति से सामने से गुजरी, शक होने पर वाहन उपरोक्त को रुकने का इशारा किया गया मगर चालक वाहन तेज़ी के साथ लेकर डाफी की तरफ भागा। पुलिस टीम ने पीछा किया और डाफी टोल प्लाजा के पास वाहन को रुकवाया जहाँ जाम व अन्य गाड़ियों की आड़ में मौका पाकर ड्राइवर वाहन से उतरकर फरार हो गया। मौके पर खड़ी करायी गयी गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में क्रूरतापूर्ण ढ़ंग से गोवंशीय जानवर लदे पाये गए।

अन्दर की स्थिति इस तरह थी कि एक-दूसरे पर जानवर चढ़े हुए थे। जाम की स्थिति को देखते हुए वाहन को दूसरे तरफ खींचवाकर ले जाया गया जहाँ जानवरों को (जिसमें से आधे अर्द्ध-विक्षिप्तावस्था में थे) धीरे-धीरे उतरवाकर पानी की व्यवस्था कराकर पिलवाया गया। गणना की गयी तो कुल 21 गोवंशीय जानवर बरामद हुए जिसमें से 08 गाय व 13 बैल थे। पशुपालन विभाग व नगर निगम के पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा परीक्षण किया गया तो 02 गाय और 07 बैल कुल 09 मृत अवस्था में पाये गये। अन्य जानवरों को जो अस्वस्थ थे, डाक्टर अजय सिंह, नगर निगम व डाक्टर दिनेश कुमार, एल0ई0ओ0 बीएचयू एवं डाक्टर लवलेश सिंह बी0ओ0 विद्यापीठ, पशु चिकित्सक के सहयोग से दवा-इलाज कराया जा रहा है।

मृत गोवंशों को पोस्टमार्टम के उपरान्त नियमानुसार गड्ढा खुदवाकर नमक की बोरियां एवं गंगाजल डलवाकर अन्तिम संस्कार किया गया। बरामद जीवित गोवंशों को उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था हेतु गोशाला में व्यवस्था करायी जा रही है। वाहन को कब्जा पुलिस लेकर सीज किया गया तथा मौके से फरार ड्राइवर एवं मालिक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया जिनकी तलाश जारी है।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

10 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

11 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

13 hours ago