ईदुल अमीन
डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में हाई कोर्ट इलाहाबाद के आदेश की मुखालिफत करते हुवे मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ‘प्लेस आफ वर्शिप एक्ट 1991’ का उलंघन उक्त आदेश में होने की बात कही गई है।
मस्जिद समिति की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट हुज़ेफ़ा अहमदी ने कहा कि एसएलपी, जो आज सूचीबद्ध है, वह सबसे पुराने मुकदमे (1991 के मुकदमे) को बनाए रखने योग्य रखने वाले हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में है। उन्होंने कहा कि एचसी के आदेश के खिलाफ बाद के मुकदमों (2021 में दायर और बाद में पूजा के अधिकार की मांग) से संबंधित अन्य एसएलपी दायर की गई हैं, जो सूचीबद्ध नहीं हैं।
वादी पक्ष की ओर से सीनियर एडवोकेट सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले आयुक्त की नियुक्ति में हस्तक्षेप करने से इनकार किया। मुकदमों के संबंध में अंजुमन इंतेजेमिया मसाजिद कमेटी वाराणसी द्वारा दायर की गई पिछली याचिकाएं शीर्ष न्यायालय के समक्ष लंबित हैं। पीठ ने वर्तमान मामले को संबंधित मामलों के साथ टैग करने का निर्णय लिया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता राज्य की ओर से और सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे क्रमशः दो निजी उत्तरदाताओं की ओर से पेश हुए।
इस याचिका में कहा कहा गया है कि वाराणसी सिविल कोर्ट के समक्ष लंबित हिंदू पक्षों द्वारा सिविल मुकदमों का बैच पूजा स्थल अधिनियम, 1991 द्वारा वर्जित नहीं है। 1991 में हिंदू उपासकों और देवताओं की ओर से दायर यह मुकदमा ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने का अधिकार और विवादित स्थल पर मंदिर की बहाली की मांग करता है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…