अनुराग पाण्डेय
डेस्क: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो रही है। कहा जा रहा है कि ये हिंसक झड़प अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लेफ़्ट के छात्रों के बीच बीती रात हुई। छात्र नेता इस वीडियो को गुरुवार रात का बता रहे हैं।
जेएनयू के छात्रों ने बताया है कि वीडियो बीती रात स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज में जेएनयू के जनरल बॉडी इलेक्शन के दौरान हुई हिंसा का वीडियो है।जेएनयू में आइसा की मधुरिमा कुंडू ने कहा, ‘पहले तो इसे झड़प ना कहा जाए। ये एक तरफ़ा हमला था और एबीवीपी के लोगों के अलावा किसी के हाथ में डंडा नहीं था और कोई औजार नहीं था। बीते दो हफ्ते से हर स्कूल में जीबीएम की मीटिंग हो रही है। कल स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज में चुनाव आयोग के पद के लिए चुनाव होना था।
उन्होंने कहा कि ‘चार नाम का एलान हुआ और उसके बाद एबीवीपी ने चार घंटे तक पूरी प्रक्रिया को हाईजैक करके रखा और चुनाव रोक दिया। फिर चुनाव शुरू हुआ। दो लोग और चुने गए। हम सब बाहर आ गए। हमें पता चला कि जेएनयू छात्र संगठन के महासचिव दानिश को घेर लिया गया है। हम कहते हैं कि आपको शिकायत है तो ग्रिवांस कमेटी के पास शिकायत करिए। लेकिन वो नहीं सुनते और मारपीट करने लगते हैं। डंडे से मारते हैं। हमारी डफली छिन कर उससे मारपीट की।’
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जेएनयू में एबीवीपी के अध्यक्ष उमेंश चंद्र अजमेरा ने कहा, ‘वामपंथी छात्र चुनाव प्रक्रिया में धांधली करने की कोशिश कर रहे थे। स्कूल ऑफ लैंग्वेज के छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई और पूरी प्रक्रिया 3-4 घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। थोड़ी देर बाद प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई, तो आइशी घोष (जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष) ने चार कम्युनिस्ट नामों की घोषणा की और कहा कि वे निर्वाचित हो गये हैं। ये लोग कैसे चुए गए, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। उन नामों को वापस लेने की छात्र मांग कर रहे थे। इसके बाद लेफ्ट के छात्रों ने धक्का-मुक्की शुरू की। उन लोगों ने डफली से लोगों पर हमला किया।’ अब तक लेफ़्ट के छात्रों की ओर से इस वीडियो को लेकर और एबीवीपी के इन आरोपों कोई बयान नहीं आया है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…