फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: जिले के सदर कोतवाली इलाके में बीती रात मधुमिता हत्याकांड की पैरवी कर रही उनकी बड़ी बहन निधि शुक्ला पर हमले का मामला सामने आया है। निधि शुक्ला ने आरोप लगाया कि देर रात अचानक बहुत तेज आवाज हुई। जिसके बाद 112 नंबर पर निधि के गनर द्वारा कॉल की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की है।
मधुमिता शुक्ला की बहन ने बताया, ‘अमरमणि त्रिपाठी जब से रिहा हुए हैं तब से मुझे धमकियां भिजवाई जा रही हैं। अब हमें इसकी आदत पड़ चुकी है। रविवार देर रात तीन बजे के आसपास एक तेज धमाका हुआ, लगा कि हमारे घर पर ही हमला हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मुहल्ले के लोग डरे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में मैं पैरवी कर रही हूं। इसलिए ऐसा किया जा रहा है।’
अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने कहा, रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तेज धमाके की आवाज आई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। मौके से सुबह कारतूस जैसा बरामद हुआ है, जिसकी फॉरेंसिक से जांच कराई जा रही है।
लखीमपुर शहर के मिश्राना मोहल्ले की निवासी कवयत्री मधुमिता शुक्ला की लखनऊ के पेपर मिल इलाके में 9 मई 2003 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस समय मधुमिता की हत्या हुई थी उस दौरान वो करीब सात महीने की गर्भवती थीं। मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने उनकी बहन की हत्या आरोपी अमरमणि त्रिपाठी जेल से छुटने के बाद निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में अमरमणि त्रिपाठी की दोबारा गिरफ्तारी के लिए याचिका दाखिल की थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया गया है। निधि शुक्ला ने कहा कि अमरमणि त्रिपाठी ने रिहा होने के बाद उनके घर पर हमला करवाया है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…