National

आयकर विभाग से 1,800 करोड़ रुपये से अधिक के नए नोटिस मिलने पर कांग्रेस ने कहा “लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए ‘टैक्स टेररिज़्म’ कर रही भाजपा”

ईदुल अमीन

डेस्क: पिछले वर्षों की कथित टैक्स रिटर्न विसंगतियों को लेकर कांग्रेस को आयकर विभाग से मिले करीब 1,800 करोड़ रुपये से अधिक के नए नोटिस के बाद पार्टी ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए ‘टैक्स टेररिज़्म’ में शामिल होने का आरोप लगाया।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कांग्रेस के जयराम रमेश ने शुक्रवार (29 मार्च) को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘भाजपा टैक्स टेररिज़्म में लिप्त है और कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।’ मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने भाजपा पर कर कानूनों का गंभीर उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘आईटी विभाग को भाजपा से 4,600 करोड़ रुपये से अधिक की मांग करनी चाहिए।’ अजय माकन ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भाजपा के चंदे का विश्लेषण किया था और पाया कि वित्त वर्ष 2017-18 में पार्टी ने 4.5 लाख रुपये के बिना नाम के 92 चंदे और 42 करोड़ रुपये के बिना पते के 1297 चंदे लिए थे।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि भारत में राजनीतिक दलों को धारा 13 के तहत आयकर अधिनियम से छूट प्राप्त है, लेकिन केवल कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को ‘भाजपा के आयकर विभाग’ द्वारा चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि भाजपा खुद हर साल आयकर कानूनों का गंभीर उल्लंघन कर रही है।

माकन ने कहा, ‘जब हमने पिछले दो वर्षों का विश्लेषण किया, तो पाया कि भाजपा द्वारा बिना किसी नाम के 2।5 करोड़ रुपये के 253 दान लिए गए।’ माकन ने बताया कि भाजपा को बिना पते वाले 126 चंदादाताओं से 1.05 करोड़ रुपये मिले। आयकर विभाग और चुनाव आयोग ने भाजपा की कमियों की ओर आंख मूंद ली है और उन्हें केवल कांग्रेस ही नजर आ रही है। माकन ने कहा, ‘पिछले सात वर्षों में भाजपा को 4617.58 करोड़ रुपये का जुर्माना देना चाहिए। आयकर विभाग को कांग्रेस तो दिख रही है लेकिन भाजपा द्वारा किए गए उल्लंघन क्यों नहीं दिख रहे हैं। इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भाजपा की दलीलों से देखा जा सकता है। क्या इसे समान अवसर कहा जायेगा?’

वे बोले, ‘आयकर अधिकारियों ने हमसे 1823.08 करोड़ रुपये मांगे हैं, लेकिन अगर हम समान मापदंडों का उपयोग करें तो भाजपा द्वारा किया गया कर कानूनों का उल्लंघन 4617.58 करोड़ रुपये है। यह कैसा समान अवसर है और आज हमारे देश में लोकतंत्र कहां है?’

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

19 hours ago

महाराष्ट्र के मंत्री ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, विपक्ष हुआ सरकार पर हमलावर

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे ने…

20 hours ago

सम्भल हिंसा में मृतकों के परिजनों को सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया 5-5 लाख की सहायता राशि

आदिल अहमद डेस्क: समाजवादी पार्टी के विधायकों और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को…

22 hours ago