अनिल कुमार
पटना: पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित की गई महागठबंधन की रैली में आज प्रचंड भीड़ उमड़ी है। इस कार्यक्रम पर तेजस्वी यादव का दावा है कि लगभग दस लाख की भीड़ इस रैली में शामिल हुई है। वैसे गांधी मैदान पूरी तरीके से भरा हुआ है। रैली में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव शामिल हुवे है। अखिलेश ने यहाँ नारा दिया है कि ‘120 हराओ, भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ’।
राहुल ने कहा, ‘अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हैं तो इसे एक लाइन में समझा जा सकता है- नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं हम। आपके दिल में नफ़रत नहीं है, मोहब्बत है, प्यार है, एक दूसरे का आदर है। तो सवाल उठता है कि इस देश में नफ़रत क्यों फ़ैल रही है। नफ़रत का सबसे बड़ा कारण अन्याय है। युवाओं, किसानों के प्रति अन्याय, सामाजिक और आर्थिक अन्याय है।’
इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर एक एक कर हमले किए। वो बोले, ‘केंद्र की बीजेपी सरकार ने बड़े बिजनेस वालों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ़ किए हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने हिंदुस्तान के किसानों का कितना कर्ज़ माफ़ किया? मज़दूरों का कितना क़र्ज़ माफ़ किया? इसलिए देश में नफ़रत फ़ैल रही है।’
राहुल गांधी ने कहा ‘बीजेपी ने एक तरफ़ नोटबंदी तो दूसरी ओर जीएसटी लागू कर दिया। नतीजा ये हुआ कि जो लोग इस देश को रोज़गार देते हैं, छोटे बिजनेस वाले, उन सब का काम बंद हो गया। जहां भी देखो बड़े उद्योगपतियों की मोनोपोली बन गई है। एक उद्योगपतियों के हाथ में हिंदुस्तान के सारे पोर्ट, एयरपोर्ट, इन्फ़्रास्ट्रक्चर, डिफेंस की इंडस्ट्री।।। सारे के सारे नरेंद्र मोदी जी ने एक उद्योगपति को पकड़ा दी। आप लोगों के लिए इस देश में कुछ नहीं बचा है।’
राहुल ने कहा, “मैं सवाल पूछता हूं कि इस देश में पिछड़ी जाति की 50 परसेंट आबादी है। ‘दलितों की 15 परसेंट, आदिवासियों की आठ प्रतिशत आबादी है। ये मिलकर 73 प्रतिशत बनती है। इनमें से हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों में काम करने वालों में इन 73 प्रतिशत में से एक व्यक्ति काम करने वाला नहीं मिलेगा। न ही बड़े स्कूलों, मीडिया में कोई नहीं मिलेगा। ब्यूरोक्रेट्स में तीन दलित मिलेगें, तीन आदिवासी मिलेंगे।’ राहुल गांधी बोले, ‘केंद्र सरकार 100 रुपये खर्च करती है तो 73 प्रतिशत के लोगों की केवल 6 फ़ीसद हिस्सेदारी बनती है। पहले पब्लिक सेक्टर होता था, उसमें ग़रीबों को रोज़गार मिलता था। मगर नरेंद्र मोदी जी ने सभी रास्ते बंद कर दिए।’
इसके बाद राहुल गांधी ने अग्निवीर मामले पर बोलना शुरू किया और कहा कि ‘सेना में अग्निवीर लागू कर दिया। अग्निवीर में इस देश में दो तरह के शहीद होंगे। एक को शहीद का दर्जा मिलेगा, पेंशन मिलेगा, कैंटीन मिलेगी, आदर मिलेगा। दूसरे को इसमें से कुछ नहीं मिलेगा और न ही सही ट्रेनिंग ही मिलेगी। हमारे युवाओं को नरेंद्र मोदी केवल छह महीने की ट्रेनिंग के बाद ही पाकिस्तान और चीन की सेनाओं के सामने खड़ा करना चाहते हैं। इन देशों में सालों की ट्रेनिंग मिलती है।’
राहुल गांधी ने आगाह किया, ‘बीजेपी के लोगों को ग़लतफ़हमी में नहीं होना चाहिए, हम लोग बीजेपी या आरएसएस से नहीं डरते। हम देश के लिए लड़ते हैं, देश के लिए मरने के लिए तैयार हैं। हम बीजेपी, आरएसएस को हटा कर इंडिया की सरकार बना कर दिखाएंगे।’
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…
तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…