तारिक खान
डेस्क: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती- 2021 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को बड़ी जानकारियां सार्वजनिक की हैं। पेपर लीक मामले की जाँच करते हुए एसओजी ने भर्ती के टॉपर नरेश विश्नोई समेत 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया है।
एसओजी के अनुसार एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर में हसनपुरा के शांति नगर में बनाए गए परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था। यह परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भर्ती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल नाम के एक निजी स्कूल में बनाया गया था। एसओजी ने परीक्षा केंद्र सुप्रीटेंडेंट राजेश खंडेलवाल को भी गिरफ़्तार किया है। साल 2021 में राजस्थान लोक सेवा आयेगा (आरपीएससी) से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 859 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।
इसकी भर्ती परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 में दो पारियों में आयोजित की गई। जयपुर में हसनपुरा के निजी स्कूल से 14 और 15 तारीख को हुई परीक्षा का पेपर लीक किया, पेपर को सॉल्व कर शेयर किया गया था। एसओजी ने 29 फ़रवरी को जूनियर इंजीनियर भर्ती पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया था।
विश्नोई से पूछताछ में एसआई भर्ती पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया था। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने इस भर्ती में पेपर लीक से तीन सौ से चार सौ फर्जी सिलेक्शन का दावा किया है। उन्होंने इस भर्ती को रद्द करने की माँग की है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…