National

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पतंजलि के संस्थान को दिया दूसरा प्रोजेक्ट

मो0 शरीफ

डेस्क: केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पतंजलि के संस्थान को दूसरा प्रोजेक्ट दिया गया है। जिस परियोजना का कार्य पातंजलि को दिया गया है उस  परियोजना के प्रस्ताव को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा अनुमोदित किया गया है, जो जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है और केंद्र के महत्वाकांक्षी नमामि गंगे कार्यक्रम को लागू करता है।

इंडियन एक्सप्रेस और द वायर के अनुसार, सरकार ने हरिद्वार स्थित पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट (पीओआरआई) को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से उत्पन्न गाद (sludge) को प्राकृतिक खेती के लिए जैव-ठोस में बदलने और मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए एक अध्ययन करने के एक परियोजना सौंपी है। परियोजना के प्रस्ताव को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा अनुमोदित किया गया है जो जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है और केंद्र के महत्वाकांक्षी नमामि गंगे कार्यक्रम को लागू करता है।

यह पहली बार नहीं है जब केंद्र ने पतंजलि के संस्थान को कोई प्रोजेक्ट सौंपा है। इससे पहले दिसंबर 2022 में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने गंगा के किनारे पुष्प विविधता की ‘वैज्ञानिक खोज’ के लिए इस संस्थान के साथ पतंजलि अनुसंधान संस्थान को 4.32 करोड़ रुपये की एक परियोजना सौंपी थी।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

4 hours ago