तारिक़ आज़मी
डेस्क: तेलंगाना के एक आइसक्रीम विक्रेता का अश्लील वीडियो सामने आया जिसमें उसे अपने ठेले के पास वह हस्तमैथुन करते हुए देखा गया। ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना तेलंगाना के नेक्कोंडा इलाके की है जहां के अम्बेडकर सेंटर के पास यह वीडियो बनाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद एक खाद्य निरीक्षक ने सैंपल इकट्ठा किए और कुर्बिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतों के लिए लगाई की जाती है।
भगवा क्रांति नाम के एक यूज़र जिसको एक्स ने ट्वीटर ने ब्ल्यू टिक दिया है और इसके 58 हज़ार के करीब फलोवर है ने इस घटना का वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि ‘तेलंगाना में एक ठेलेवाला जेहादी अतंकवादी आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्तमैथुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुए कैमरे में क़ैद हुआ। और निभाओ भाई चारा । Nekkonda पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस जेहादी पर मुकदमा दर्ज किया है’।
नाम के एक यूज़र जिसके 14 हज़ार से अधिक फालोवर्स है के द्वारा इसी वीडियो को पोस्ट करते हुवे अपने व्हाट्सएप नम्बर को वीडियो पर फालो करने को कहते हुवे लिखा है कि ‘तेलंगाना में एक मुसलमान ठेलेवाला आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्तमैथुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुए कैमरे में क़ैद हुआ। Nekkonda पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस बंदे पर मुकदमा दर्ज किया है।‘
क्या है हकीकत ? क्या सच में आइसक्रीम विक्रेता मुस्लिम है?
हमने इस सम्बन्ध में कई मीडिया रिपोर्ट्स को देखा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आइसक्रीम विक्रेता जिसको इस कुकृत्य के लिए गिरफ्तार किया गया है उसका नाम कालुराम कुर्बिया है और वो मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। उसके पिता का नाम हजारे लाल कुर्बिया है। वह राजस्थान का मूल निवासी है। यहाँ यह शब्द इस बात के साथ आपको बता रहा हु कि ‘अपराध अथवा कुकृत्य का कोई धर्म से सम्बन्ध नही होता है।’ कालू राम कुर्बिया का मुस्लिम समुदाय से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है और वह हिन्दू धर्म का अनुयायी है।
हमने इस सम्बन्ध में भाषा की बाधाओं के बीच नेक्कोंडा थाने से संपर्क किया। जहां के एसएचओ महेंद्र ने हमें बताया कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से नहीं है। उन्होंने बताया, ‘गिरफ्तार किया गया आइसक्रीम विक्रेता 27 साल का कालुराम कर्बिया है। उसके पिता का नाम हज़ारे लाल कुर्बिया है। ये राजस्थान के रहने वाले हैं। कालुराम इस इलाके में नया आया है और लगभग 40 दिन पहले से अपनी दुकान लगा रहा है। मामले की जांच जारी है।’
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…