शफी उस्मानी
डेस्क: कर्णाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाया है की केंद्र सरकार सूखे से निपटने के लिए फंड नही दे रही है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वो केंद्रीय गृह मंत्रालय को आपदा प्रबंधन क़ानून के तहत सूखा राहत राशि जारी करने का निर्देश दें। कर्णाटक की कांग्रेस सरकार के तरफ से यह याचिका दाखिल हुई है।
इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से यह भी अनुरोध किया गया है कि केंद्र सरकार अगर आर्थिक मदद ठुकराती है, तो इसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के तहत कर्नाटक के लोगों को दी गई मौलिक अधिकार की गारंटी का उल्लंघन माना जाए। इस याचिका में कहा गया है, ‘सूखा प्रबंधन मैनुअल के अनुसार केंद्र सरकार को इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) से रिसीट मिलने के एक महीने के भीतर एनडीआरएफ से राज्य को मिलने वाली मदद पर अंतिम निर्णय लेना होगा।’
राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने पांच महीनों तक अपने हिस्से का इंतज़ार किया। हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया, क्योंकि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है।’ वहीं राज्य के राजस्व मंत्री केबी गौड़ा ने मीडिया को बताया कि ‘हमने केंद्र सरकार के सचिवों, वित्त मंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की। हमने अक्टूबर से फरवरी के बीच उनसे कई अनुरोध किए। इसके बावजूद भारत सरकार ने कर्नाटक के किसानों को सूखे से राहत देने के लिए एनडीआरएफ से मदद नहीं दिलवाई।’
उन्होंने कहा कि ‘अंतिम उपाय के तौर पर अपने किसानों के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया है।’ अनुमान है कि खेती और वानिकी के क्षेत्र में राज्य को 35,162 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। राज्य सरकार ने 18,171 करोड़ रुपये की मांग की है। कर्नाटक से पहले केरल ने केंद्र सरकार से आर्थिक मदद लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…