मो0 कुमेल
डेस्क: सोमवार, 4 मार्च को उत्तरी इजरायल के एक खेत में हुए मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हुए हैं। इजरायल ने आरोप लगाया है कि यह हमला हिज्बुल्ला ने किया है। हमले में मारे गए भारतीय निबिन मैक्सवेल (31) केरल के रहने वाले है। इसके अलावा केरल के दो अन्य युवक भी घायल हुवे है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिता एंटनी ने बताया कि, ‘दो हफ्ते पहले, निबिन ने हमें उनके खेत के पास हवाई हमले के बारे में बताया था। तब मैंने उसे दूसरी जगह चले जाने की सलाह दी थी। लेकिन वहां कोई और समस्या नहीं थी, इसलिए वह उसी खेत में काम करता रहा। इजरायल के उस हिस्से में हमलों के बारे में सुनने के बाद हम अक्सर संपर्क में रहते थे।’
निबिन के अलावा केरल के दो अन्य लोग जोसेफ और पॉल मेल्विन भी मिसाइल हमले में घायल हो गए हैं। एक्सप्रेस के मुताबिक, एंटनी ने बताया कि घटना 4 मार्च की दोपहर की है। उन्होंने कहा कि, ‘इजरायल में काम करने वाला मेरे सबसे बड़े बेटे निविन ने मुझे बताया कि निबिन एक मिसाइल हमले में घायल हो गया था, बाद में उसने बाताया कि निबिन की मौत हो गई है।’
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, निबिन इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर था जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक मेनपावर सप्लाय कंपनी के साथ काम करता था। निबिन ने दिसंबर में ही इजरायल जाने के लिए नौकरी छोड़ी थी जब इजरायल ने भारतीयों के लिए कृषि वीजा खोला था। वह दो महीने पहले ही इजरायल गया था। निबिन के परिवार में उनकी प्रेगनेंट वाइफ हैं और एक पांच साल का बच्चा है।
उसके पिता एंटोनी ने कहा है कि ‘निबिन के बहनोई ने ही उसे नौकरी दिलाने में मदद की थी, वो इजरायल में काम करते हैं। निबिन के इजरायल जाने के एक हफ्ते बाद, उसका भाई निविन भी उसके पीछे चला गया। वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था।’
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…