Politics

चुनाव आयोग से मुलाकात कर ‘आप’ नेताओं ने दर्ज करवाया आपत्ति, कहा ‘चुनाव आयोग कार्यवाही नही कर रहा है’

मो0 कुमेल

डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे। करीब एक महीना पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भद्दे होर्डिंग लगाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया था और उसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की, उसे जानने के लिए पार्टी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे।

चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘करीब एक महीने से भारतीय जनता पार्टी द्वारा आपत्तिजनक, भद्दे होर्डिंग लगाए गए हैं और विपक्षी नेताओं को चित्र द्वारा गलत तरीके से दिखाया गया है। हमने ये शिकायत एक महीने पहले की थी। हमने पूछा कि आपने (चुनाव आयोग) इस पर क्या कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि ये बताने के लिए वो बाध्य नहीं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘कमाल है, एक संस्था, जिसका काम देश में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने का है। जो वॉचडॉग है वो कह रहा है कि हम बताने के लिए बाध्य नहीं है। मैंने कहा कि आप कब तक एक्शन लेंगे, क्योंकि चुनाव को एक महीना गुजर गया है, एक महीना और गुजर जाएगा तो चुनाव खत्म ही हो जाएगा। कब लेंगे एक्शन, उन्होंने कहा कि हम ये भी बताने के लिए बाध्य नहीं हैं।’

भारद्वाज ने कहा, ‘मैंने पूछा कि ये तो बता दो कि एक्शन चुनाव से पहले ले लोगे या चुनाव के बाद लोगे? उन्होंने कहा कि ये भी हम नहीं बताएंगे। जब हमारा मन होगा, तब हम एक्शन लेंगे। लेना होगा तो लेंगे, नहीं लेना होगा तो नहीं लेंगे। हमने पूछा कि ये बता दीजिए कि अगर इस तरह के भद्दे होर्डिंग लगाना अलाउड है, तो हम भी लगा लेंंगे। तो उन्होंने कहा- फाइन। मैंने कहा कि इस फाइन का क्या मतलब है? उन्होंने फिर कहा-फाइन।’

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

9 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

9 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

9 hours ago