मो0 कुमेल
डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे। करीब एक महीना पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भद्दे होर्डिंग लगाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया था और उसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की, उसे जानने के लिए पार्टी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे।
उन्होंने कहा, ‘कमाल है, एक संस्था, जिसका काम देश में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने का है। जो वॉचडॉग है वो कह रहा है कि हम बताने के लिए बाध्य नहीं है। मैंने कहा कि आप कब तक एक्शन लेंगे, क्योंकि चुनाव को एक महीना गुजर गया है, एक महीना और गुजर जाएगा तो चुनाव खत्म ही हो जाएगा। कब लेंगे एक्शन, उन्होंने कहा कि हम ये भी बताने के लिए बाध्य नहीं हैं।’
भारद्वाज ने कहा, ‘मैंने पूछा कि ये तो बता दो कि एक्शन चुनाव से पहले ले लोगे या चुनाव के बाद लोगे? उन्होंने कहा कि ये भी हम नहीं बताएंगे। जब हमारा मन होगा, तब हम एक्शन लेंगे। लेना होगा तो लेंगे, नहीं लेना होगा तो नहीं लेंगे। हमने पूछा कि ये बता दीजिए कि अगर इस तरह के भद्दे होर्डिंग लगाना अलाउड है, तो हम भी लगा लेंंगे। तो उन्होंने कहा- फाइन। मैंने कहा कि इस फाइन का क्या मतलब है? उन्होंने फिर कहा-फाइन।’
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…