Others States

सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत के बाद ‘आप’ सांसद संजय सिंह को मिली जेल से रिहाई

फारुख हुसैन

डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत के बाद आप नेता संजय सिंह जेल से बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बुधवार रात आठ बजे के क़रीब जेल से बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संजय सिंह को ज़मानत दी थी

कोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की ज़मानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी। संजय सिंह को ईडी की टीम ने अक्टूबर 2023 में गिरफ़्तार किया था। संजय सिंह की गिरफ़्तारी दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में हुई थी। इसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत देते हुए अपने आदेश में कहा था कि इसकी शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने संजय सिंह के वकील ऋषिकेश कुमार कहा था कि  ‘हम चाहते थे कि संजय सिंह आज रिहा कर दिए जाएं लेकिन प्रक्रियाओं का पूरा होना ज़रूरी है।‘

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर उनकी पत्नी अनीता सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। अनीता सिंह ने कहा, ‘अभी ये स्वागत करने का माहौल नहीं है क्योंकि अभी मेरे तीनों बड़े भाई जेल के अंदर हैं। जब तक वो बाहर नहीं आ जाते, तब तक कोई स्वागत नहीं होगा। तीनों भाई आ जाएंगे तो स्वागत बड़े धूमधाम से करेंगे।’

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

9 hours ago