शहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। 5 बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है। अफजाल ने कह कि विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। विसरा में नाखून की जांच नहीं हुई। नाखून और बाल की जांच से जहर साबित होता है। विसरा की जांच का सही नमूना नहीं भेजा गया।अपने गुनाह पर पर्दा डालना है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मुख्तार की मौत को लेकर परिजनों का आरोप था कि अंसारी को जहर देकर मारा गया है। मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि यह साधारण बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने (मुख्तार) जहर दिए जाने की आशंका व्यक्त की थी। हम जब उनसे मिलने पहुंचे तब उन्होंने कहा कि उन्हें 19 तारीख को जहर दिया गया है।
अफजाल ने कहा था कि हमने डॉक्टरों से इलाज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कराया गया है। फिर 2 घंटे बाद मुख्तार को फिट बताकर व्हीलचेयर पर बैठाकर जेल पहुंचा दिया गया और जब मौत हुई तो उन्होंने कहा कि कार्डियाक अरेस्ट हुआ है। भाई अफजाल का आरोप है कि सब मिलीभगत है। अगर हार्ट अटैक भी हुआ है तो उसकी वजह है कि उसे (मुख्तार) जहर दिया गया था।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…