UP

5 बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल अंसारी ने उठाया सवाल, कही बड़ी बात

शहनवाज़ अहमद

गाजीपुर। 5 बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट पर बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है। अफजाल ने कह कि विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। विसरा में नाखून की जांच नहीं हुई। नाखून और बाल की जांच से जहर साबित होता है। विसरा की जांच का सही नमूना नहीं भेजा गया।अपने गुनाह पर पर्दा डालना है।

अफजाल अंसारी ने कहा कि पोस्टमार्टम और विसरा किसने किया, घटना की एफआईआर किसने लिखाई, घटना की जांच कौन कर रहा है,जब सरकार खुद ही शामिल है तो क्या करेंगे, अफजाल ने कहा कि विसरा में नाखून की जांच नहीं हुई। जहर की जांच के लिए नाखून और बाल की जांच से साबित होता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या किसी और वजह से हुई।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मुख्तार की मौत को लेकर परिजनों का आरोप था कि अंसारी को जहर देकर मारा गया है। मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि यह साधारण बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने (मुख्तार) जहर दिए जाने की आशंका व्यक्त की थी। हम जब उनसे मिलने पहुंचे तब उन्होंने कहा कि उन्हें 19 तारीख को जहर दिया गया है।

अफजाल ने कहा था कि हमने डॉक्टरों से इलाज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कराया गया है। फिर 2 घंटे बाद मुख्तार को फिट बताकर व्हीलचेयर पर बैठाकर जेल पहुंचा दिया गया और जब मौत हुई तो उन्होंने कहा कि कार्डियाक अरेस्ट हुआ है। भाई अफजाल का आरोप है कि सब मिलीभगत है। अगर हार्ट अटैक भी हुआ है तो उसकी वजह है कि उसे (मुख्तार) जहर दिया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

18 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

19 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

21 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago