फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: पलिया नगर के कुछ मोहल्लो में इस वक्त चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। हाल यह हो गया है कि चोरों के आतंक से अब नगरवासी दहशत में हैं और लोग रातो को जाग कर खुद रखवाली करने की कोशिशे कर रहे है। वही लगातार होती हुई चोरियों पर अभी तक पोइस के हाथ खाली यह बताने के लिए काफी ही कि पुलिस इन चोरियों को रोकने के लिए कितनी गंभीरता से काम कर रही है।
पिछले तीन-चार महीना से चोरों के हौंसले कुछ ज्यादा ही बुलंद है। जिसके चलते यहा चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। शाम ढ़लते ही चोर किसी न किसी को अपना शिकार बनाने की जुगत में लग जाते है। घटना को अंजाम देने के बाद चोर निकल भागते है लेकिन पुलिस आज तक किसी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
बीते मार्च महीने में मोहल्ला नई बस्ती में तरन्नुम पत्नी मोहम्मद रफीक अहमद के घर कुछ अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके महीना बीत जाने के बावजूद पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकामयाब रही। उसके अलावा भी कई छोटी-मोटी चोरियों को भी चोरों ने अंजाम दिया और उसके बाद एक बार फिर अपने देवर के घर में दावत खाने गयी मोहल्ला इकराम नगर निवासी मोहम्मद सलीम की पत्नी के घर पर भी चोरों ने बीते शुक्रवार को 11:00 के लगभग घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखें कई तोले सोने और चांदी के जेवर सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
इस घटना की भी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन अभी भी पीड़िता के अनुसार पुलिस ने कोई छानबीन नहीं शुरू की है, और इसके बाद एक बार फिर चोरों ने मोहल्ला महीगिरान में डां आरिफ की क्लीनिक के नजदीक एक घर में वारदात को अंजाम देना चाहा। लेकिन परिवार के जागने से चोर वहां से फरार हो गए। इसके बाद मोहल्लेवासी काफी रात तक जागते रहे। मोहल्ले वासियों के अनुसार चोर नकाबपोश है और उनकी संख्या तीन से चार की बताई जा रही है।
चोरों की इस हिमाकत को देखकर अब मोहल्लेवासी दहशत में आ चुके हैं। लेकिन पुलिस की सुस्ती टूटने का नाम नहीं ले रही है। लोगो का कहना है कि पिछले दो महीनों में चोरी की वारदातें बढ़ी है। यह हाल तब है जब नगर के लिए चौकी खुली हुई है। घटनाओं को देख कर ऐसा ही प्रतीत होता है कि पुलिस रात को गश्त के नाम पर कागज़ी घोड़े दौड़ा कर आराम तलब करती है। अगर ये गश्त कागजों के बजाये सड़क पर होती रहती और पुलिस सक्रिय रहती तो आए दिन शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी पलिया यादवेन्द्र सिह ने कहा कि ‘यह सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। इस पर और ध्यान दिया जाएगा। गश्त बढ़ाई जाएगी फिलहाल चोरी की जो वारदात के सामने आई है, उनके खुलासे को लेकर टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा और जो मुलाजिम इसमें लापरवाही बरतेंगा उस पर कार्यवाही होगी।‘
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…