आफताब फारुकी
डेस्क: कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा भाजपा नेताओं के बयानों को आधार बनाते हुवे लगातार आरोप लगाये जा रहे है कि भाजपा आरक्षण को खत्म करना चाहती है। अब इस मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी की आरक्षण को खत्म करने की कोई मंशा नहीं है।
उन्होंने कहा है कि ‘अगर आरक्षण खत्म करने की मंशा होती तो खत्म हो चुका होता। पीएम नरेंद्र मोदी ने दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है जब तक बीजेपी की सरकार है आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है।’
बताते चले कि शनिवार देर शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य है, संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना।
उन्होंने आगे लिखा था कि ‘लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है। जब तक कांग्रेस है, वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती।’ इस बयान के बाद भाजपा के तरफ से पहला बयान इससे सम्बन्धित आया है।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…