फारुख हुसैन
डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र पाकिस्तान के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है। बताते चले कि सरमा विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियाँ बटोरते आये है। इस बार उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर हमला किया है और उसको पाकिस्तानी लोगो के हितो वाला बता डाला।
हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को उसके घोषणा पत्र पर सार्वजनिक चर्चा करने की चुनौती भी दी है। सरमा ने कहा, ‘मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो अपने घोषणा पत्र पर सार्वजनिक चर्चा करे और साबित करे कि ये तुष्टिकरण नहीं है।’ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़ा है और ये निष्कर्ष निकाला है कि ये पाकिस्तान के लोगों के लिए हैं।
सरमा ने राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए प्रधानमंत्री मोदी के बयान का भी समर्थन किया और कहा कि देश के संसाधनों पर सभी का हक़ है। बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस देश के लोगों की संपत्तियां लेकर उन लोगों में बांट देगी जिनके अधिक बच्चे हैं और जो घुसपैठियों हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में मुसलमानों का भी ज़िक्र किया था और कहा था कि कांग्रेस मानती हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है।
कांग्रेस ने बीजेपी नेताओें के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री और बीजेपी देश में नफ़रत के बीज बो रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री के बयान के बाद सोमवार को पार्टी के घोषणा पत्र पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से वक़्त मांगा था।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…