फारुख हुसैन
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में शादी के मंडप में दुल्हन के भाई का क़त्ल होने की सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। इस हत्याकाण्ड को करने वाले और कोई नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और साले थे। वही क़त्ल की वजह भी दिल दहला देने वाली है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने अपनी बहन की शादी में गिफ्ट दिया तो पत्नी ने भाईयों के साथ मिलकर पति को ही मार डाला।
जब ये कत्ल की वारदात हुई तब बहन की शादी के लिए मंडप तैयार हो रहा था। बहन के मंडप में ही युवक की पीट कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक की पत्नी और साले समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शादी की खुशियों की जगह परिवार में मातम छा गया।
पुलिस के मुताबिक बड्डूपुर के सहरी मजरे झरसावा गांव में रहने वाले चंद्र प्रकाश मिश्र (35) की बहन पूजा की 26 अप्रैल को शादी थी। घर में जोर शोर से शादी की तैयारियां चल रही थीं। पूजा का भाई चंद्र प्रकाश भी खुशी खुशी शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। वह अपनी बहन को एलईडी टीवी व सोने की अंगूठी गिफ्ट में देना चाहता था। पुलिस के अनुसार इस बात को लेकर उसकी पत्नी छवि मिश्रा विरोध कर रही थी।
सोमवार की शाम पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। मंगलवार को पति पत्नी के बीच झगड़ा इस कदर बढा कि पत्नी ने मायके से भाईयों को बुला लिया। मायके से आए लोगों ने चंद्र प्रकाश को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। बताया जा रहा है कि चंद्र प्रकाश की चार साल पहले ही शादी हुई थी। चंद्र प्रकाश का एक साल का बेटा गोपाल है। शादी की खुशियों की जगह परिवार में मातम फैल गया है।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…