अनुराग पाण्डेय
डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर से अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष उस्मान ग़नी को शनिवार सुबह पुलिस ने ग़िरफ्तार किया है। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ‘दो दिन पहले उनके घर के पास पुलिस की गाड़ी गई थी, तब वह दिल्ली थे। शनिवार को थाने आए और बैरीकेंड्रिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से उलझ गए। जिसके बाद उस्मान ग़नी को सीआरपीसी की धारा 151 (शांति भंग) में गिरफ्तार किया गया है।’
एक टीवी चैनल से बातचीत में उस्मान गनी ने कहा था, ‘हम तीन-चार सीटें हार रहे हैं।’ मुसलमानों को लेकर बांसवाड़ा में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर उस्मान ने कहा था, ‘मुझे अच्छा नहीं लगा उनका स्टेटमेंट। यह अकेले नरेंद्र मोदी की पार्टी नहीं है, भारतीय जनता पार्टी से सैकड़ों मुसलमान जुड़े हुए हैं।’ उस्मान ग़नी ने चैनल से बातचीत में आगे कहा था, “मैं उन्हें (नरेंद्र मोदी) भी मेल लिखने वाला हूँ कि इस तरह की वाहियात बातें न करें तो बेहतर है।
पार्टी से निष्कासित होने के बाद उस्मान ग़नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, ‘उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है। मेरा वक्तव्य जिस के आधार पर पार्टी के ज़िम्मेदार लोगों ने मुझे बिना नोटिस, बिना मेरा पक्ष सुने 6 साल के लिए बाहर निकाला, कोई मलाल नहीं, कोई अफसोस नहीं।’
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…