शफी उस्मानी
डेस्क: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एफ़आईआर दर्ज की गई है। सीतापुर पुलिस ने आकाश आनंद पर एफ़आईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के मुताबिक़, ‘रैली में वक्ता के द्वारा आम जनमानस में हिंसा भड़काने की कोशिश करते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषण दिया गया है। आचार संहिता का मुक़दमा दर्ज हुआ है।’
आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘यूपी पूरे देश में अपनी बहन बेटियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बन चुका है। लानत है ऐसी सरकार पर जो अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पाती। यूपी में 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। देश में बच्चों में सर्वाधिक कुपोषण यूपी में है। ऐसी सरकार को जो अपने बच्चों को भूखा बर्दाश्त कर ले क्या ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक़ है।’
अपने भाषण में आकाश आनंद ने कहा, ‘आंखें खोलो और देखो यूपी में क्या प्रगति हो रही है। हमने फिर से देखा तो पता चला कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का डेटा कहता है कि यूपी में 16500 से ज़्यादा अपहरण के केस यूपी में दर्ज हुए। जो सरकार बहन बेटियों पर अत्याचार होने दे, जो बच्चों को भूखा रखे, जो बड़े-बुजुर्गों को फ्री राशन के नाम पर ग़ुलाम बनाकर रखे, जो युवाओं को बेरोज़गार रखे, ऐसी सरकार को क्या कहना चाहिए?’
यूपी सरकार की तुलना अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार से करते हुए आकाश आनंद ने कहा, ‘ऐसा शासन पता है कहां होता है, ऐसी सरकार आतंकवादियों की सरकार होती है, ऐसी सरकार तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान में चलती है। भाजपा की सरकार बुलडोजर की सरकार नहीं, आतंकवादियों की सरकार है, ऐसी सरकार के ख़त्म होने का अब समय आ गया है।’
यहीं आकाश आनंद ने अपने समर्थकों से यह तक कह दिया कि अगली बार जब बीजेपी के लोग उनके बीच वोट मांगने आएं तो उन्हें वोट देने के बजाये ‘जूते से मारो। आनंद ने कहा, ‘ऐसी सरकार जो रोजगार नहीं देती, जो पढ़ने नहीं देती, ऐसी सरकार को कोई हक़ नहीं सत्ता में आने का, ऐसे लोग अगर आपके बीच में आएं तो जूता तैयार कर लीजिएगा, ऐसे लोगों को वोट की जगह जूता मारने का समय आ गया है।’
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…