International

ईरान पर इसराइल के हमले के बाद सोने और तेल के भाव में हुआ इजाफा

आफताब फारुकी

डेस्क: अमेरिकी अधिकारियों के ईरान पर इसराइल के हमले की पुष्टि के बाद वैश्विक स्तर पर तेल और सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में तीन फीसदी इजाफा देखने को मिला। कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल करीब 90 डॉलर तक पहुंच गई।

वहीं सोने की कीमत नया रिकॉर्ड छूते हुए 2400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में बैंचमार्क स्टॉक में गिरावट भी दर्ज हुई है। निवेशकों ने ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद से इसराइल की प्रतिक्रिया पर नज़र बना रखी है। शुक्रवार सुबह अमेरिका के दो अधिकारियों ने कहा है कि इसराइल ने ईरान पर मिसाइल से हमला किया है।

बताते चले कि बीते रविवार ईरान ने इसराइल पर करीब 300 मिसाइल और ड्रोन दागे थे। इसराइल ने ईरान की ओर से दागे गए सभी ड्रोन और मिसाइल दागने का दावा किया था। हालांकि इसके बाद ही इसराइल की ओर से दावा किया जा रहा था कि वो सही समय आने पर ईरान की कार्रवाई का जवाब जरूर देगा।

ईरान ने यह हमला एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमला हुआ था। इस हमले में एक वरिष्ठ जनरल समेत कुल 13 लोगों की मौत हुई। ईरान ने इस हमले के लिए इसराइल को जिम्मेदार ठहराया था। जबकि इसराइल ने इसकी पुष्टि नही किया था। उधर अमेरिका ने भी सोमवार को बयान जारी कर ईरान पर इसराइल द्वारा जवाबी कार्यवाही करने पर उसका साथ नहीं देने का बयान जारी किया था।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

20 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

20 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago