Special

अरे गजब, VBS पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कारनामा महान, छात्रो ने उत्तर पुस्तिका में लिखा ‘जय श्री राम’ फेल छात्र को पास कर शिक्षक ने बना दिया उसका बिगड़ा काम, RTI से खुला मामला, तो मचा अब कोहराम

तारिक़ आज़मी

डेस्क: पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली चर्चाओं के केंद्र में है। इस बार चर्चा ऐसी है कि जो सुन रहा है वह हँसे बिना नहीं रह पा रहा है। जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में फार्मेसी के छात्र ने उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर की जगह ‘जय श्री राम’ लिख दिया। जिसके बाद प्रोफेसर ने कॉपी जांच के दौरान उस फेल हो रहे छात्र को ज्यादा अंक देकर पास कर दिया। इस मामले पर छात्र नेता उद्देश्य और दिव्यांशु ने RTI लगाई थी। जिसके बाद बाहरी शिक्षकों से कॉपी का मूल्यांकन कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार फार्मेसी प्रथम वर्ष के चार छात्र कॉपी में जय श्रीराम और भारतीय क्रिकेटर्स के नाम लिखकर 56 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो गए। मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार 2 प्रोफ़ेसर पर कार्यवाही हुई है। आप समझ सकते है कि अगर RTI से खुलासा नही होता तो ऐसे फार्मासिस्ट भी डिग्री लेकर बैठ जाते जिनको सवालो के जवाब की जगह क्रिकेटर के नाम और ;जय श्री राम’ ही आता होता तो मरीजों का इलाज और दवाये भी शायद राम भरोसे ही रहती।

खुलासे के बाद हुई हडकंप में विश्वविद्यालय प्रशासन की परीक्षा समिति ने दो शिक्षक डॉ0 आशुतोष गुप्ता और डॉ0 विनय वर्मा को दोषी करार दिया है। इनके खिलाफ राजभवन पत्र भेजकर कार्यमुक्त करने की शिकायत की गई है। इस मामले का खुलासा राइट टू इनफार्मेशन के तहत सामने आया है। यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र दिव्यांशु सिंह ने इस मामले में आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। दिव्यांशु सिंह ने तीन अगस्त 2023 को डी फार्मा के प्रथम वर्ष के 18 छात्रों के रोल नंबर उपलब्ध कराते हुए कॉपियां निकलवाकर पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी।

इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 58 उत्तरपुस्तिकाओं की प्रति उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन केवल 42 उत्तर पुस्तिकाओं की प्रति उपलब्ध कराई गई। सूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में छात्र को जो उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं, उनमें बार कोड संख्या 4149113 की कॉपी में छात्र ने लिखा था जय श्री राम पास हो जाएं इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या आदि खिलाड़ियों के नाम लिखे थे। उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर लिखने के बजाय जय श्री राम और क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम लिखने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस छात्र को 75 में से 42 अंक यानि 56 फीसदी अंक देकर पास किया गया था। ऐसा ही मामला बार कोड 4149154, 4149158, 4149217 की कॉपियों में भी मिला। इन छात्रों को भी पास कर दिया गया था।

पूर्व छात्र दिव्यांशु ने शपथपत्र के साथ राजभवन में शिकायत की थी। शिकायती पत्र में आरोप है कि पैसे लेकर छात्रों को पास कर दिया गया था। राजभवन द्वारा शिकायत को संज्ञान लेते हुए 21 दिसम्बर 2023 को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया था। राजभवन के आदेश पर विश्वविद्यालय ने शिकायत की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की। जांच में जो सामने आया वह सब को हैरान कर दिया। राजभवन को भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं में 80 में से 50 उत्तर पुस्तिका में अधिक अंक दिए किए गए थे। जब उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया गया तो बाह्य परीक्षकों द्वारा शून्य अंक प्रदान किए गए। ऐसे में पूर्व छात्र की शिकायत सही पाई गई।

बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉ विनय वर्मा का छात्रों से पैसे मांगने का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद कार्रवाई की बात कही जा रही थी। लेकिन आरोप है कि केवल कागजी कार्रवाई करके खानापूर्ति कर ली गई थी। इन सब के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डॉ0 विनय वर्मा को कई प्रशासनिक कार्यों में नोडल अधिकारी बनाया गया।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

16 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

16 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

17 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

18 hours ago