तारिक़ आज़मी
डेस्क: पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली चर्चाओं के केंद्र में है। इस बार चर्चा ऐसी है कि जो सुन रहा है वह हँसे बिना नहीं रह पा रहा है। जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में फार्मेसी के छात्र ने उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर की जगह ‘जय श्री राम’ लिख दिया। जिसके बाद प्रोफेसर ने कॉपी जांच के दौरान उस फेल हो रहे छात्र को ज्यादा अंक देकर पास कर दिया। इस मामले पर छात्र नेता उद्देश्य और दिव्यांशु ने RTI लगाई थी। जिसके बाद बाहरी शिक्षकों से कॉपी का मूल्यांकन कराया गया।
खुलासे के बाद हुई हडकंप में विश्वविद्यालय प्रशासन की परीक्षा समिति ने दो शिक्षक डॉ0 आशुतोष गुप्ता और डॉ0 विनय वर्मा को दोषी करार दिया है। इनके खिलाफ राजभवन पत्र भेजकर कार्यमुक्त करने की शिकायत की गई है। इस मामले का खुलासा राइट टू इनफार्मेशन के तहत सामने आया है। यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र दिव्यांशु सिंह ने इस मामले में आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। दिव्यांशु सिंह ने तीन अगस्त 2023 को डी फार्मा के प्रथम वर्ष के 18 छात्रों के रोल नंबर उपलब्ध कराते हुए कॉपियां निकलवाकर पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी।
पूर्व छात्र दिव्यांशु ने शपथपत्र के साथ राजभवन में शिकायत की थी। शिकायती पत्र में आरोप है कि पैसे लेकर छात्रों को पास कर दिया गया था। राजभवन द्वारा शिकायत को संज्ञान लेते हुए 21 दिसम्बर 2023 को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया था। राजभवन के आदेश पर विश्वविद्यालय ने शिकायत की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की। जांच में जो सामने आया वह सब को हैरान कर दिया। राजभवन को भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं में 80 में से 50 उत्तर पुस्तिका में अधिक अंक दिए किए गए थे। जब उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया गया तो बाह्य परीक्षकों द्वारा शून्य अंक प्रदान किए गए। ऐसे में पूर्व छात्र की शिकायत सही पाई गई।
बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉ विनय वर्मा का छात्रों से पैसे मांगने का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद कार्रवाई की बात कही जा रही थी। लेकिन आरोप है कि केवल कागजी कार्रवाई करके खानापूर्ति कर ली गई थी। इन सब के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डॉ0 विनय वर्मा को कई प्रशासनिक कार्यों में नोडल अधिकारी बनाया गया।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…