संजय ठाकुर
डेस्क: 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया था कि टाइमर का इस्तेमाल कर कैफे में IED बम ब्लास्ट किया गया था। धमाके के बाद महाशिवरात्री के मौके पर कैफे को धूमधाम से दोबारा खोला गया। प्रशासन के मुताबिक ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। प्रवेश की अनुमति देने से पहले कर्मचारी प्रत्येक ग्राहक की हैंडहेल्ड डिटेक्टरों से जांच करेंगे। सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखेंगे।
अब एनआईए इस मामले में एक और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एनआईए ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसका कनेक्शन बीजेपी से है। एनआईए आरोपियों को पूछताछ के लिए ले गई थी। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते जांच एजेंसी ने शिवमोग्गा में छापेमारी की थी। इस दौरान एक मोबाइल दुकान और दो संदिग्धों के घर पर छापेमारी की गयी। आरोपी का नाम मोबाइल शॉप पर काम करने वाले दो कर्मचारियों ने लिया था।
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने पोस्ट कर आरोप लगाया कि आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता है जो ब्लास्ट केस से जुड़ा है, तो राज्य में बीजेपी समर्थक क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा को पूरे देश में लागू करने वाली बीजेपी की इस पर क्या प्रतिक्रिया है?
वही इस मामले में एनआईए का भी बयान सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि चूंकि मामला एक आतंकवादी घटना थी, इसलिए गवाहों की पहचान के संबंध में कोई भी जानकारी जांच में बाधा डाल सकती है। एनआईए ने कहा कि असत्यापित खबरें भी इस मामले में प्रभावी जांच में बाधा डालती हैं, एनआईए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सभी से सहयोग का अनुरोध करती है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…