तारिक़ खान
डेस्क: इंडिया गठबंधन की घटक समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश में मिली एकमात्र सीट खजुराहो की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र ख़ारिज हो गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की प्रत्याशी का नामांकन पत्र ख़ारिज होने को लोकतंत्र की हत्या क़रार दिया है।
उन्होंने इस घटना को बीजेपी की हताशा बताते हुए लिखा, ‘कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखने वाले अधिकारी ने फॉर्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फॉर्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे।’
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी है। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि चुनाव लड़ने से पहले ही गठबंधन हार चुका है। समाजवादी पार्टी ने पहले मनोज यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन दो दिन बाद उनकी जगह मीरा यादव को प्रत्याशी बनाने का एलान किया था।
इससे पहले पन्ना जिले के निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर न होने और पुरानी वोटर लिस्ट के चलते मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया है। मीरा यादव के पति ने बताया है कि उनका नामांकन इस वजह से निरस्त किया गया है कि उन्होंने दो की बजाय एक ही जगह साइन किया और उन्होंने जो वोटर लिस्ट जमा की, वो पुरानी है। उन्होंने कहा है कि वो हाईकोर्ट जाकर अपना पक्ष रखेंगे।
फरवरी में दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत राज्य में केवल खजुराहो की सीट कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दी थी। वहीं राज्य की बाक़ी 28 सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ने का एलान किया था। खजुराहो में 26 अप्रैल को चुनाव होना है और वहां पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…