जगदीश शुक्ला
डेस्क: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू होने के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और माकपा पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने प्री पोल एक्सिट पोल को फर्जी बताते हुवे भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा गठबंधन को 200 से अधिक सीट नही मिल रही है। एक्जिट पोल फर्जी है।
उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कहते हैं, हम इंडिया हैं, हमें वोट दें। इंडिया यहां का नहीं, दिल्ली का है। कांग्रेस और माकपा यहां इंडिया नहीं हैं। वे भाजपा हैं। उनके लिए एक वोट का मतलब भाजपा के लिए दो वोट।’ उनका यह भी कहना था की वे आने वाले दिनों में विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करेंगी लेकिन बंगाल में माकपा और कांग्रेस भाजपा की एजेंट हैं, इसलिए वे राज्य में उनका समर्थन नहीं कर रही हैं।
ज्ञात हो कि टीएमसी, कांग्रेस और माकपा विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि माकपा ने पहले कहा था कि वह टीएमसी और कांग्रेस दोनों से लड़ेगी, लेकिन इन दोनों दलों के बीच बातचीत विफल होने के बाद उसने अपना रुख बदल लिया।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…