अनुराग पाण्डेय
डेस्क: मई 2023 से जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान हिंसा की खबरें सामने आई हैं, मणिपुर के इनर मणिपुर सीट पर शुक्रवार को वोटिंग के दौरान हिंसा की ख़बरें आ रही हैं। इस बीच, द वायर ने श्रोतो के माध्यम से लिखा है कि सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इनर मणिपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बिमोल अकोइजाम एक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों से भाजपा समर्थक उपद्रवियों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की शिकायत कर रहे हैं।
द हिंदू के अनुसार, सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच मोइरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें कथित तौर पर तीन लोग घायल हुए हैं। इसी तरह इंफाल पूर्वी जिले की थोंगजू विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले एक अन्य मतदान केंद्र पर भी तोड़फोड़ की सूचना मिली। दोनों घटनाएं इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र में हुईं, जिसके अंतर्गत राज्य की मेईतेई बहुल घाटी आती है, जहां से छह उम्मीदवार मैदान में हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इंफाल वेस्ट के इरोइसेंबा पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम तोड़े गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी मणिपुर के पोलिंग बूथ का वीडियो शेयर करते हुए कई मतदान केन्द्रों पर मतदान रोके जाने की बात लिखी है।
मणिपुर में बीते साल मई से कुकी-जो और मैतेई समुदाय के बीच रह रह कर हिंसा जारी है। चुनाव से पहले भी कुकी समुदाय के लोगों पर हमले की खबरें सामने आयी थीं।साल 2019 के चुनाव में इनर सीट बीजेपी के थौनाओजम बसंत कुमार सिंह ने जीती थी।
बसंत कुमार ही इस बार भी उम्मीदवार हैं। आउटर सीटजो अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, नागा पीपुल्स फ्रंट के नकचुई तिमोथी जिमिक ने ये सीट 2019 में जीती थी, जिन्हें फिर से मैदान में उतारा गया है।
एएनआई ने वीडियो पोस्ट करते हुवे इंफाल ईस्ट के डीसी के हवाले से लिखा है, ‘कुछ महिलाओं के चुनाव में अनियमितताओं के आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद इंफाल के 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में मतदान रोक दिया गया है। मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया।’
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…