तारिक़ खान (साभार: शिव विशाल)
प्रयागराज: कभी कहावत हुआ करती थी कि ‘सैया भये कोतवाल, तो डर काहे का’। मगर शायद कहावत को अब अपने रंग रूप बदलने पड़ेगे और नई कहावत होगी कि ‘सत्ता का का साथ तो डर काहे का?’; शायद यह सत्ता का नशा होगा जो सरे राह धर्म की नगरी प्रयागराज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के सामने राधे लाज के पास भाजपा का झंडा लगी कार के छत पर जमकर नशेबाजी हुई।
यही बात नही रुकी बल्कि उन दुकानदारों को अपनी हनक दिखाने के लिए कार की छत पर एक युवक के अपनी शर्ट उतारा और अर्धनग्न हो गया। जिसके बाद अपने ऊपर शराब डाल कर नहाने लगा। उसका दूसरा साथी कार के नीचे गेट के पास खड़ा था उसके ऊपर भी शराब डाल कर उसको भी नहलाया। जिसके बाद कार की छत पर बैठे दुसरे युवक ने भी अपनी शर्ट उतार कर अपने ऊपर शराब उडेलना और पीना शुरू कर दिया।
‘दूधो नहाओ’ की कहावत को तीनो युवाओं ने ‘दारु से नहाओ, मौज पाओ’ में परिवर्तित कर डाला और उसके बाद अपने गंतव्य को चले गए। इस दरमियान उनके इस कुकृत्य की वीडियो आसपास खड़े लोगो ने बना लिया। वीडियो को देख कर उनके हंगामे का अंदाजा आप लगा सकते है। चंद कदमो पर ही पिकेट ड्यूटी रहती है। मगर पुलिस भला इसके ऊपर कोई कार्यवाही करेगी? ऐसा कैसे संभव है।
अब इस वीडियो को देख कर आप समझ सकते है कि सत्ता के नशे में चूर इन युवाओं को न कानून की चिंता है और न समाज की। समाज में कैसा इसका असर पड़ेगा इसकी इनको चिंता नही है। इसी मार्ग से होकर बहन बेटियों का भी गुज़र हुआ। इनकी हरकत देख कर वह नज़रे नीचे करके गुज़र गई। मगर इन हंगामा कर रहे युवाओं पर कोई असर नही।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…