ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के सेदम में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। हासन से सांसद और जेडीएस के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो को लेकर प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल भी उठाए। प्रियंका गांधी ने कहा कि जब वो अपनी बेटी से मिलने विदेश जाती हैं तो गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को पता चल जाता है लेकिन रेवन्ना देश छोड़ गए, इस बारे में उन्हें पता कैसे नहीं चला।
कर्नाटक सरकार ने इन वीडियो की जांच के लिए एसआईटी गठित की है, हालांकि रेवन्ना ने इन आरोपों पर सार्वजनिक रूप से अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। रेवन्ना ने अपने चुनावी एजेंट के ज़रिए पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि राजनीतिक उद्देश्य से उनके फ़र्ज़ी वीडियो फैलाए जा रहे हैं। हालांकि, रेवन्ना के चाचा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने कहा है कि जो भी सच है वो जांच में सामने आ जाएगा और जो भी अपराधी है उसे सज़ा मिलेगी।
उन्होंने ये भी कहा है कि कथित सेक्स वीडियो से उठा विवाद सिर्फ़ उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना के समर्थन में जनसभा की थी और उनके लिए वोट मांगे थे। अब ये आरोप भी लगाये जा रहे हैं कि रेवन्ना से जुड़े वीडियो विवाद के बारे में बीजेपी को पहले ही जानकारी दी गई थी। इन आरोपों पर अभी बीजेपी की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं कर्नाटक में कई जगहों पर सोमवार को रेवन्ना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए हैं और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की गई है।
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘कर्नाटक में जिसके लिए मोदी जी ने वोट मांगा उसने हज़ारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है, मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री इसके बारे में क्या कहते हैं, हमारे गृह मंत्री इसके बारे में क्या कहते हैं? कुछ समय पहले मैं तीन दिन के लिए अपनी बेटी से मिलने गईं, प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी बोलने लगे कि प्रियंका गांधी विदेश में गई हैं, जहां मैं जाती हूं इन्हें पता चल जाता है, जहां विपक्ष के नेता जाते हैं इन्हें पता चल जाता है। लेकिन इस तरह का अपराधी, इस तरह का राक्षस इस देश को छोड़कर चला गया, इन्हें पता नहीं चला। ये सभी पर ध्यान रखते हैं कौन कहां जा रहा है और इतना बड़ा अपराधी इनकी नाक के सामने देश से भाग गया और ये कुछ नहीं कह रहे है।’
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…