Politics

अमेठी से चुनाव लड़ने के कयास पर बोले प्रियंका गाँधी के पति रोबर्ट वाड्रा ‘अभी अमेठी की जो सांसद हैं, उनसे अमेठी के लोग बहुत परेशान हैं’

मो0 सलीम

डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 चुनाव में बीजेपी की स्मृति इरानी से इस सीट पर हार गए थे। अब जब लोकसभा चुनाव क़रीब हैं और जिन अहम सीटों की सबसे ज़्यादा चर्चा है, उनमें यूपी की अमेठी सीट भी शामिल है इस बार बीजेपी ने फिर स्मृति को टिकट दिया है। मगर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है।

इस बार सोनिया गांधी ने भी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है और उन्होंने राज्यसभा का रुख़ किया है। अमेठी से उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की है। जिस बातचीत से एक अंदाज़ लगाया जा रहा है कि शायद अमेठी से वह चुनाव लड़ सकते है।

बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘अभी अमेठी की जो सांसद हैं, उनसे अमेठी के लोग बहुत परेशान हैं। अमेठी की जनता को लगता है कि गलती हुई है। वो अमेठी की प्रगति के बारे में नहीं सोच रही हैं। वो बस गांधी परिवार पर इल्ज़ाम लगाने में लगी रहती हैं।’

वो बोले, ‘जब अमेठी के लोगों को लग रहा है कि उन्होंने गलती की है कि स्मृति को जिताया और राहुल को दूसरी सीट खोजनी पड़ी। अगर वो चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वहां आए और वो भारी बहुमत से जिताएंगे, यहां तक कि वो मेरे से भी प्रेरणा करते हैं।’

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ‘वो आशा करते हैं कि मैं राजनीति में पहला कदम रखता हूं और सांसद बनने की सोचता हूं तो मैं अमेठी का ही प्रतिनिधित्व करूं। क्योंकि 1999 से मैंने जो प्रियंका के साथ प्रचार शुरू किया, तब अमेठी से ही किया था। वहां के लोग जिनके साथ मैंने काम किया, मेहनत की। वो अभी भी मुझसे संपर्क में रहते हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

2 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

2 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

6 hours ago