मो0 सलीम
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 चुनाव में बीजेपी की स्मृति इरानी से इस सीट पर हार गए थे। अब जब लोकसभा चुनाव क़रीब हैं और जिन अहम सीटों की सबसे ज़्यादा चर्चा है, उनमें यूपी की अमेठी सीट भी शामिल है। इस बार बीजेपी ने फिर स्मृति को टिकट दिया है। मगर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है।
बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘अभी अमेठी की जो सांसद हैं, उनसे अमेठी के लोग बहुत परेशान हैं। अमेठी की जनता को लगता है कि गलती हुई है। वो अमेठी की प्रगति के बारे में नहीं सोच रही हैं। वो बस गांधी परिवार पर इल्ज़ाम लगाने में लगी रहती हैं।’
वो बोले, ‘जब अमेठी के लोगों को लग रहा है कि उन्होंने गलती की है कि स्मृति को जिताया और राहुल को दूसरी सीट खोजनी पड़ी। अगर वो चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वहां आए और वो भारी बहुमत से जिताएंगे, यहां तक कि वो मेरे से भी प्रेरणा करते हैं।’
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ‘वो आशा करते हैं कि मैं राजनीति में पहला कदम रखता हूं और सांसद बनने की सोचता हूं तो मैं अमेठी का ही प्रतिनिधित्व करूं। क्योंकि 1999 से मैंने जो प्रियंका के साथ प्रचार शुरू किया, तब अमेठी से ही किया था। वहां के लोग जिनके साथ मैंने काम किया, मेहनत की। वो अभी भी मुझसे संपर्क में रहते हैं।’
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…