International

रूस युक्रेन युद्ध: रूस ने युक्रेन के एक और बस्ती पर कब्ज़े का किया दावा, युक्रेन के सेना प्रमुख ने माना कई मोर्चो पर हमारी सेना पीछे हटी है

अनुराग पाण्डेय

डेस्क: रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना ने पूर्वी दोनेत्स्क इलाक़े में ओचेरेताइने के क़रीब एक बस्ती पर क़ब्ज़ा कर लिया है। इस क्षेत्र में हाल के दिनों में यूक्रेन और रूस की सेना के बीच भीषण संघर्ष चल रहा था। हालांकि, नोवोबाख़मूतीव्का पर रूस के क़ब्ज़े की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो सकी है। वहीं रूस ने चासीव यार इलाक़े में यूक्रेन के जवाबी हमले को नाकाम करने का दावा भी नहीं किया है।

जिस बस्ती पर क़ब्ज़े का दावा रूस ने किया है वह यूक्रेन की रक्षापंक्ति का हिस्सा है। रूस अवदीव्का पर क़ब्ज़े के बाद आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि अगले कुछ सप्ताह में रूस कई इलाक़ों में अहम बढ़त हासिल कर सकता है। दूसरी तरफ़, यूक्रेन अमेरिका से हथियारों की खेप मिलने का इंतज़ार कर रहा है। अमेरिका ने हाल ही में 61 अरब डॉलर की मदद यूक्रेन भेजने का एलान किया है। इस मदद के तहत अमेरिका यूक्रेन को कई उन्नत हथियार देने जा रहा है। यूक्रेन लंबे समय से हथियारों की कमी का हवाला दे रहा था।

यूक्रेन के सेना प्रमुख का कहना है कि पूर्वी मोर्चे पर उनके बल पीछे हटे हैं। सेना प्रमुख के मुताबिक़ पूर्वी मोर्चे पर यूक्रेन के लिए हालात बद से बदतर हुए हैं और यहां यूक्रेन के सैनिकों को पीछे हटना पड़ा है। रूस ने यहां भारी संख्या में सैन्य बल तैनात किए हैं जिसकी वजह से यूक्रेन के सैन्य बलों को नए मोर्चे पर जाना पड़ा है। जनरल ओलेक्सेंडर सीरीस्की के मुताबिक़ यूक्रेनी सैन्य बलों के लिए सबसे मुश्किल स्थिति मैरीन्का के पश्चिम और अवदीव्का के उत्तर-पश्चिम में है।

अवदीव्का पर रूस के सैन्य बलों ने फ़रवरी में क़ब्ज़ा कर लिया था। यूक्रेन के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया है कि रूस के कुछ जगहों पर रणनीतिक बढ़त हासिल की है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इसे अभियान की कामयाबी में नहीं बदल पाएगा। यूक्रेन की आराम कर रही बिग्रेडों को अब उन इलाक़ों में भेजा जाएगा और यहां नुक़सान उठाने वाली यूनिटों को हटाया जाएगा। यूक्रेन युद्ध में रूस अपनी मौजूदा बढ़त का फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।

सैन्य बलों और आर्टिलरी (तोपखानों) के मामले में अभी रूस को बढ़त हासिल है। रूस चाहता है कि अमेरिका से नए हथियार यूक्रेन पहुंचने से पहले वो अधिक से अधिक बढ़त हासिल कर ले। अमेरिकी हथियार जल्द ही यूक्रेन पहुंचने वाले हैं। अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की सैन्य मदद भेजने की घोषणा की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की बार-बार कह चुके हैं कि पश्चिमी हथियारों के बिना वो रूस से मोर्चा नहीं ले पाएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

3 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

4 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

5 hours ago

बिहार: सुशासन बाबु के बिहार में फिर बनी शराब जानलेवा, अवैध शराब पीने से एक की मौत

अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…

5 hours ago

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

20 hours ago